whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कौन हैं तिरंगे की पगड़ी पहने अशरफ आजाद? PM मोदी के साथ जिनकी फोटो हो रही वायरल

Ashraf Azad: आजाद बड़गाम के हकरमुल्ला गांव के रहने वाले हैं। साल 1992 में भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी और नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर श्रीनगर के लालचौक पर तिरंगा फहराया था। इस दौरान आजाद ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।
06:18 PM Mar 09, 2024 IST | Amit Kasana
कौन हैं तिरंगे की पगड़ी पहने अशरफ आजाद  pm मोदी के साथ जिनकी फोटो हो रही वायरल
अशरफ आजाद

Ashraf Azad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोशल मीडिया पर सफेद दाढ़ी और सिर पर तिरंगे के रंग की पगड़ी पहने शख्स के साथ फोटो वायरल हो रही है। फोटो कश्मीर की है, हाल ही में पीएम मोदी कश्मीर गए थे जहां उन्होंने मोहम्मद अशरफ हजाम उर्फ 'आजाद' से मुलाकात की। काले रंग के कुर्ते में 60 साल के आजाद इसके बाद इंटरनेट स्टार बने हुए हैं।

Advertisement

लाल चौक पर लहराया था तिरंगा

जानकारी के अनुसार आजाद बड़गाम के हकरमुल्ला गांव के रहने वाले हैं। उनके बारे में जानने के लिए हमें थोड़ा इतिहास में पीछे जाना होगा। बात है जनवरी साल 1992 की। भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी और नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस के मौके पर श्रीनगर के लालचौक पर तिरंगा फहराने पहुंचे थे। दहशतगर्दों के चलते वहां गिने चुने लोग पहुंचे। जिसमें 26 साल का युवक था अशरफ हजाम उर्फ 'आजाद' जिसने पूरे उत्साह से इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Advertisement

आजाद के साथ 10 दिन कश्मीर में रहे थे पीएम मोदी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके बाद भाजपा नेताओं के आमंत्रण पर आजाद दिल्ली भी गए थे। जहां उनकी मुलाकात भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी से हुई थी। इसके बाद जब कभी नरेंद्र मोदी श्रीनगर जाते हैं तो आजाद उनसे मुलाकात करते हैं। आजाद ने बताया था कि उन्होंने नरेंद्र मोदी को (जब वह बीजेपी के कार्यकर्ता थे) बडगाम और आसपास के जिलों की सैर करवाई थी। 10 दिन उन्होंने कश्मीर के अलग-अलग जिलों का दौरा किया था।

Advertisement

हवाईअड्डे पर मुलाकात

7 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर दौरे पर गए थे। इस दौरान श्रीनगर हवाईअड्डे पर आजाद और पीएम मोदी की मुलाकात हुई। उन्होंने पुराने दोस्तों की तरह एक-दूसरे का हाल चाल जाना और मुलाकात की। पीएम ने अपने दोस्त से कहा कि आजाद साहब आप की मेहनत रंग लाई है।

ये भी पढ़ें: कमल हासन नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, DMK का करेंगे प्रचार, बदले में मिलेगी एक राज्यसभा सीट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो