whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Dhubri Loksabha Election Result 2024 LIVE: INC प्रत्याशी Rakibul Hussain की बड़ी जीत

LIVE Dhubri Aam Chunav Vote Counting Result 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 में असम की हॉट सीट धुबरी से तीन मुस्लिम उम्मीदवारों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने मिला। बदरुद्दीन अजमल चौथी बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जो AIUDF के अध्यक्ष हैं।
06:51 AM Jun 04, 2024 IST | Deepak Pandey
dhubri loksabha election result 2024 live  inc प्रत्याशी rakibul hussain की बड़ी जीत
LIVE Dhubri aam chunav Vote Counting Result 2024

LIVE Dhubri Loksabha Election Result 2024 Vote Counting News Updates: देश में लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती चल रही है। असम की हाई प्रोफाइल सीट धुबरी पर कौन बाजी मारेगा? इसे लेकर मतदाताओं ने ईवीएम में उम्मीदवारों की किस्मत कैद कर दी। वोटों की गिनती जारी है और लोकसभा चुनाव रिजल्ट के रुझान धीरे-धीरे आ रहे हैं, जानें काउंटिंग का लेटेस्ट अपडेट-

Advertisement

इन प्रत्याशियों के बीच चुनावी मुकाबला

असम की धुबरी लोकसभा सीट से ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार रकीबुल हुसैन और एनडीए से प्रत्याशी जावेद इस्लाम से है। इस सीट पर तीनों उम्मीदवारों के बीच दिलचस्प चुनावी मुकाबला देखने को मिला।

Advertisement

यह भी पढ़ें : सट्टा बाजार में किसकी बनी सरकार? देखें News24 की स्पेशल रिपोर्ट

Advertisement

धुबरी में 86% हुई वोटिंग

धुबरी सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले गए थे। असम में इस चरण में सबसे ज्यादा मतदान इसी सीट पर हुआ। चुनाव आयोग के अनुसार, धुबरी में 86.80 प्रतिशत वोटिंग हुई।

2019 लोकसभा चुनाव में कौन मारा था बाजी

अगर पिछले लोकसभा चुनाव 2019 की बात करें तो एआईयूडीएफ के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने बाजी मारी थी, जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी अबू ताहिर थे। बदरुद्दीन अजमल ने अबू ताहिर को 2 लाख से अधिक वोटों के अंतर से हराया था। अजमल को 718764 मत प्राप्त हुए थे तो वहीं अबू ताहिर को 492506 वोट मिले थे। इस सीट पर अजमल का 2009 से दबदबा कायम है।

यह भी पढ़ें : Exit Poll पर भरोसा नहीं…एग्जिट पोल पर क्या कहता है पाकिस्तानी और विदेशी मीडिया?

धुबरी सीट का इतिहास

साल 1951 में धुबरी सीट अस्तित्व में आई थी, जहां से पहला चुनाव सोशलिस्ट पार्टी ने जीता था। इस सीट पर पहली बार कांग्रेस को 1962 में जीत मिली थी और यह सिलसिला 1971-1977 लोकसभा चुनावों में जारी रहा। 1985 में हार के बाद कांग्रेस ने 1991 के चुनाव में वापसी की और 2004 तक कब्जा रहा। इसके बाद AIUDF ने इस सीट पर कब्जा कर लिया और अजमल 2009, 2014 और 2019 चुनावों में इस सीट से सांसद बने।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो