whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Assam: जंगली हाथी ने बुजुर्ग पर किया हमला, 500 मीटर तक घसीटने के बाद कुचलकर मार डाला

Wild Elephant Attack Farmer In Assam: असम में इस साल अब तक हाथियों के हमले से 74 लोगों की मौत हो चुकी है। ऊपरी असम की तुलना में निचले असम में हाथियों का खतरा अधिक है।
10:14 PM Nov 06, 2024 IST | Amit Kasana
assam  जंगली हाथी ने बुजुर्ग पर किया हमला  500 मीटर तक घसीटने के बाद कुचलकर मार डाला
लाउडस्पीकर से ऐलान करते कर्मचारी

Wild Elephant Attack Farmer In Assam: असम के बोको जिले में बुधवार को हाथियों के झुंड ने एक खेत पर धावा बोल दिया। इस दौरान जब 63 वर्षीय किसान वार्लिंगटन डब्ल्यू संगमा ने उन्हें भगाने की कोशिश की तो एक हाथी ने उसे पहले करीब 500 मीटर तक घसीटा और फिर कुचल दिया,  जिससे संगमा की मौत हो गई। शोर-शराब सुनकर आसपास के किसान एकत्रित हुए। मामले की सूचना पुलिस व परिजनों को दी गई।

Advertisement

अपने खेत की रखवाली कर रहे थे बुजुर्ग

पुलिस के अनुसार संगमा अपने धान के खेत की रखवाली कर रहा था, इस दौरान ये हादसा हुआ है। बता दें असम में लगातार हाथियों के लोगों पर हमले की घटनाएं बढ़ रही है। आंकड़ों पर गौर करें तो असम में 2023-24 में अब तक हाथियों के हमले से कुल 74 लोगों की मौत हो चुकी है। असम प्रशासन के अनुसार ऊपरी असम की तुलना में निचले असम में हाथियों का खतरा अधिक है।

ये भी पढ़ें: कौन हैं उषा चिलुकुरी वेंस? अमेरिका में बनने जा रही हैं सेकंड लेडी, भारत से खास नाता

Advertisement

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस के अनुसार हाथियों के हमले से बचाव के लिए गांव में तार लगाए गए हैं। संगमा की मौके पर ही मौत हो गई थी। परिजनों का बयान लिया जा रहा है। अनुमान है कि चोट लगने और सदमे के चलते संगमा ने दमतोड़ दिया। जानकारी के अनुसार संगमा राजापारा गांव का रहने वाला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है।

Advertisement

वन विभाग के लोग कर रहे अनाउंसमेंट

इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन कई क्षेत्रों में लोगों को हाथियों से बचाव के लिए लाउडस्पीकर से ऐलान कर रहा है। स्थानीय लोगों को हाथियों के बढ़ते हमलों के बारे में सचेत किया जा रहा है। इस बारे में सिंगरा रेंजर भार्गव हजारिका ने कहा कि ग्रामीणों से उन रास्तों को साफ करने का भी आग्रह किया जिनका उपयोग जंगली हाथी आने जाने के लिए करते हैं, ताकि संघर्ष कम हो सके।

ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: छठ पूजा पर कब दिए जाएंगे शाम-सुबह के अर्घ्य? दिल्ली-मुंबई समेत अपने शहरों की जानें टाइमिंग

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो