whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Tax चोरी पकड़ने के लिए नहीं कर रहे DigiYatra के डेटा का इस्तेमाल... विमानन मंत्रालय ने दी सफाई, जानें मामला

National News: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के बाद अब विमानन मंत्रालय का बयान सामने आया है। जिसमें साफ किया गया है कि भारतीय टैक्स अथॉरिटीज के साथ डिजीयात्रा के यात्रियों की जानकारी को साझा नहीं किया जाता है। विस्तार से मामले के बारे में जानते हैं।
11:00 PM Dec 30, 2024 IST | Parmod chaudhary
tax चोरी पकड़ने के लिए नहीं कर रहे digiyatra के डेटा का इस्तेमाल    विमानन मंत्रालय ने दी सफाई  जानें मामला

Business News: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने साफ कर दिया था कि डिजीयात्रा के डेटा का इस्तेमाल टैक्स चोरी के मामलों को पकड़ने के लिए नहीं किया जा रहा है। अब इस मामले में विमानन मंत्रालय ने भी अपनी सफाई पेश की है। विमानन मंत्रालय की ओर से एक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपलोड की गई है। जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय टैक्स अथॉरिटीज के साथ डिजीयात्रा के यात्रियों की किसी भी प्रकार की जानकारी को शेयर नहीं किया जाता। डिजीयात्रा ऐप सेफ है, जो Self Sovereign आइडेंडिटी मॉडल पर काम करती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें – काम बढ़ा, कर्मचारी नहीं: PSU Banks में 13 साल के Low पर पहुंचा Workforce का आंकड़ा

इससे सिर्फ और सिर्फ ट्रैवलिंग से जुड़ी और प्राइवेट जानकारियां ही यूजर्स की डिवाइस में स्टोर होती हैं। केंद्रीय मंत्रालय किसी भी प्रकार की जानकारी को स्टोर नहीं करता है। मंत्रालय ने साफ किया है कि अगर कोई शख्स अपनी डिवाइस से इस ऐप को रिमूव करता है तो खुद ही पूरा डेटा डिलीट हो जाता है। एयरपोर्ट सिस्टम भी यात्री के फ्लाइट से उड़ान भरने के बाद ऑटोमेटिक पूरा डेटा हटा देता है। मंत्रालय ने साफ किया है कि यह ऐप सिर्फ और सिर्फ घरेलू उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए है। जो यात्री इंटरनेशनल फ्लाइट्स के जरिए सफर करते हैं, उनके लिए नहीं।

Advertisement

यह भी पढ़ें – Year Ender 2024: Amitabh से Amir तक इन स्टार्स ने Real Estate में किया बड़ा निवेश

Advertisement

बता दें कि पिछले कुछ दिन से तरह-तरह की बातें सामने आ रही थीं। चर्चा थी कि अब टैक्स चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए आयकर विभाग ने नया प्लान बनाया है। जिसके तहत विभाग ने डिजीयात्रा ऐप के जरिए यात्रा करने वालों का डेटा जुटाया है। इसके बाद विभाग ने रिएक्शन दिया था कि ऐसा कोई कदम उसने नहीं उठाया है। लोगों के बीच जो चर्चाएं चल रही हैं, वे निराधार हैं।

आयकर विभाग ने चर्चाओं पर लगाया विराम

आयकर विभाग की ओर से भी इसको लेकर एक्स पर पोस्ट अपलोड की गई थी। जिसमें लिखा था कि कुछ न्यूज आर्टिकल लिख रहे हैं कि टैक्स चोरों पर शिकंजा कसने के लिए डिजीयात्रा ऐप के डेटा का यूज किया जाएगा। लेकिन विभाग ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है।

डिजीयात्रा के सीईओ Suresh Khadakabhav ने कहा कि तमाम चर्चाएं पूरी तरह निराधार हैं। वे इनका खंडन करते हैं। अगर आपके सामने कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐसा दावा करता है। कोई न्यूज आर्टिकल व्हाट्सऐप के जरिए लिंक शेयर करता है तो इसे पूरी तरह गलत माना जाए। उनकी कोई ऐसी योजना नहीं है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो