Tax चोरी पकड़ने के लिए नहीं कर रहे DigiYatra के डेटा का इस्तेमाल... विमानन मंत्रालय ने दी सफाई, जानें मामला
Business News: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने साफ कर दिया था कि डिजीयात्रा के डेटा का इस्तेमाल टैक्स चोरी के मामलों को पकड़ने के लिए नहीं किया जा रहा है। अब इस मामले में विमानन मंत्रालय ने भी अपनी सफाई पेश की है। विमानन मंत्रालय की ओर से एक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपलोड की गई है। जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय टैक्स अथॉरिटीज के साथ डिजीयात्रा के यात्रियों की किसी भी प्रकार की जानकारी को शेयर नहीं किया जाता। डिजीयात्रा ऐप सेफ है, जो Self Sovereign आइडेंडिटी मॉडल पर काम करती है।
यह भी पढ़ें – काम बढ़ा, कर्मचारी नहीं: PSU Banks में 13 साल के Low पर पहुंचा Workforce का आंकड़ा
इससे सिर्फ और सिर्फ ट्रैवलिंग से जुड़ी और प्राइवेट जानकारियां ही यूजर्स की डिवाइस में स्टोर होती हैं। केंद्रीय मंत्रालय किसी भी प्रकार की जानकारी को स्टोर नहीं करता है। मंत्रालय ने साफ किया है कि अगर कोई शख्स अपनी डिवाइस से इस ऐप को रिमूव करता है तो खुद ही पूरा डेटा डिलीट हो जाता है। एयरपोर्ट सिस्टम भी यात्री के फ्लाइट से उड़ान भरने के बाद ऑटोमेटिक पूरा डेटा हटा देता है। मंत्रालय ने साफ किया है कि यह ऐप सिर्फ और सिर्फ घरेलू उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए है। जो यात्री इंटरनेशनल फ्लाइट्स के जरिए सफर करते हैं, उनके लिए नहीं।
यह भी पढ़ें – Year Ender 2024: Amitabh से Amir तक इन स्टार्स ने Real Estate में किया बड़ा निवेश
बता दें कि पिछले कुछ दिन से तरह-तरह की बातें सामने आ रही थीं। चर्चा थी कि अब टैक्स चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए आयकर विभाग ने नया प्लान बनाया है। जिसके तहत विभाग ने डिजीयात्रा ऐप के जरिए यात्रा करने वालों का डेटा जुटाया है। इसके बाद विभाग ने रिएक्शन दिया था कि ऐसा कोई कदम उसने नहीं उठाया है। लोगों के बीच जो चर्चाएं चल रही हैं, वे निराधार हैं।
It is seen that news articles have appeared stating that Digiyatra data will be used to crack down on tax evaders.
In this connection it is clarified that as on date there is no such move by the @IncomeTaxIndia department.@nsitharamanoffc@officeofPCM@FinMinIndia@PIB_India— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) December 30, 2024
आयकर विभाग ने चर्चाओं पर लगाया विराम
आयकर विभाग की ओर से भी इसको लेकर एक्स पर पोस्ट अपलोड की गई थी। जिसमें लिखा था कि कुछ न्यूज आर्टिकल लिख रहे हैं कि टैक्स चोरों पर शिकंजा कसने के लिए डिजीयात्रा ऐप के डेटा का यूज किया जाएगा। लेकिन विभाग ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है।
The Ministry of Civil Aviation hereby clarifies that the recent media report concerning Digi Yatra is based on unfounded and inaccurate claims.
There is no sharing of Digi Yatra passengers data with Indian tax authorities. The Digi Yatra app follows the Self-Sovereign Identity…
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) December 30, 2024
डिजीयात्रा के सीईओ Suresh Khadakabhav ने कहा कि तमाम चर्चाएं पूरी तरह निराधार हैं। वे इनका खंडन करते हैं। अगर आपके सामने कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐसा दावा करता है। कोई न्यूज आर्टिकल व्हाट्सऐप के जरिए लिंक शेयर करता है तो इसे पूरी तरह गलत माना जाए। उनकी कोई ऐसी योजना नहीं है।