किसी ने 11 साल पहले घर छोड़ा, कोई होली के बाद गांव नहीं लौटा… बाबा सिद्दीकी के शूटर्स के परिवार ने किए बड़े खुलासे
Baba Siddique Shooters Family Reaction: बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद मायानगरी में मातम का माहौल है। उनकी हत्या की खबर सुनकर हर कोई सदमे में है। दशहरे की शाम 3 शूटर्स ने बाबा सिद्दीकी पर एक के बाद एक गोलियां दागी और मौके से फरार हो गए। मुंबई पुलिस ने 2 शूटरों को ढूंढ निकाला, वहीं तीसरा शूटर अभी भी लापता है। मुंबई पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। इसी बीच पकड़े गए 2 शूटरों के परिवार के बयान सामने आए हैं।
कौन हैं 3 शूटर्स?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने वाले तीनों शूटर्स की पहचान हो चुकी है। पहला शूटर गुरमैल बलजीत सिंह हरियाणा का रहने वाला है, वहीं दूसरा शूटर धर्मराज कश्यप का ताल्लुक उत्तर प्रदेश से है। इसके अलावा घटना के बाद फरार तीसरा शूटर शिवकुमार उर्फ शिवा गौतम भी यूपी के कैसरगंज का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें- दशहरे की रात गोलियों से दहली मायानगरी, कब-कैसे हुई वारदात? Video में देखें पूरी कहानी
गुरमैल को 11 साल पहले घर से निकाला
हिंदुस्तान टाइम्स की मानें तो 11 साल से गुरमैल के परिवार का उससे कोई वास्ता नहीं है। गुरमैल के परिवार का कहना है कि हमने 11 साल पहले ही उसे छोड़ दिया था। वो जिंदा रहे या मर जाए, हमें उसकी कोई जरूरत नहीं है। हमने पिछले 4 महीने से उससे बात नहीं की है। 23 साल के गुरमैल 11 साल पहले ही घर से चला गया था। तब से वो हरियाणा में अपने गांव वापस नहीं लौटा।
मां ने सुनाई आपबीती
बाबा सिद्दीकी के हत्यारों में दूसरा नाम 19 साल के धर्मराज कश्यप का है। धर्मराज कश्यप की मां का कहना है कि हमें सिर्फ इतना पता है कि वो पुणे में भंगार का काम करता था। मुंबई के बारे में हमें कुछ पता नहीं है। घर में किसी को नहीं पता है कि वो मुंबई में क्या करता था? क्या कमाता-खाता था? कहां रहता था? यह कोई नहीं जानता। वो आखिरी बार होली पर घर आया था। तब से वो घर नहीं लौटा। उसका कभी फोन नहीं आता था और न ही वो घर में किसी से बात करता था। मेरी बेटी की तबीयत खराब थी, तभी उसने 3 हजार रुपये भेजे थे। हम उसके बारे में कुछ नहीं जानते हैं।
यह भी पढ़ें- Mumbai में हुई अंडरवर्ल्ड की वापसी? बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पूर्व क्राइम ब्रांच कमिश्नर ने बताया सच