कौन थी वो महिला? जिसके साथ फ्लैट में गए बांग्लादेशी सांसद, हत्या के बाद टुकड़ों में निकली लाश
Kolkata Crime News: बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की कोलकाता में हत्या के बाद लगातार बड़ी बातें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि हनीट्रैप में फंसाकर एक महिला उनको फ्लैट पर लेकर गई थी। फ्लैट में पहले से मौजूद लोगों ने सांसद का मर्डर कर दिया था। महिला का नाम शिलस्ती रहमान बताया जा रहा है। हत्या के बाद शव को टुकड़ों में बांटा गया था। ताकि आसानी से सबूत मिटाकर ठिकाने लगाया जा सके। हत्या में अख्तरुज्जमां नाम के व्यक्ति का हाथ सामने आ रहा है। जो सांसद का दोस्त बताया जा रहा है। ये लोग किसी समय में एक साथ कोलकाता में अवैध सोने का कारोबार करते थे। रुपयों के लेनदेन को लेकर दोनों में खटास आ गई थी, जो हत्या की वजह बनी।
😱 Bangladesh MP Butchered By US Citizen-Hired Killer - CCTV Shows Dismembered Body Rolled Out In Suitcase
Horrific new details from police reveal how Anwarul Azim Anar was reportedly skinned, chopped up, and his body parts disposed of in different parts of New Town, Kolkata.… https://t.co/T56tYZFFTq pic.twitter.com/IMRTPEC6yn
— RT_India (@RT_India_news) May 24, 2024
बताया जा रहा है कि अख्तरुज्जमां अमेरिका का नागरिक है। वह कोलकाता से दिल्ली और वहां से काठमांडू होते हुए अमेरिका जा चुका है। ऐसी आशंका पुलिस को है। बताया जा रहा है कि आरोपी ही मास्टरमाइंड है, जिसने 5 करोड़ टका देकर मर्डर करवाया है। फ्लैट को कोलकाता में कुछ माह पहले एक लाख रुपये प्रति महीने किराये पर लिया गया था। फ्लैट में सांसद एक महिला के साथ गए थे, जहां पहले से दो और लोग मौजूद थे। पुलिस के अनुसार महिला सांसद को हनीट्रैप में फंसाकर ले गई थी। सांसद और आरोपियों से जुड़ी फुटेज भी पुलिस को मिली है। महिला और एक शख्स फ्लैट से बाहर निकलते भी दिख रहे हैं।
फ्लैट के अंदर की गई सबूत मिटाने की कोशिश
सांसद सिर्फ जाते दिख रहे हैं, बाहर आते नहीं। इन लोगों के हाथ में सूटकेस दिख रहे हैं। इन्हीं के अंदर बॉडी को टुकड़ों में डालकर फेंका गया है। वहीं, फ्लैट के अंदर जो फ्रिज मिला है, उसमें पुलिस को खून के धब्बे मिले हैं। आशंका जताई गई है कि गला दबाकर सांसद का मर्डर किया गया। बाद में डेडबॉडी को काटा गया। फिर टुकड़े ट्रॉली बैग में भरे गए। जिसके बाद आरोपियों ने इन टुकड़ों को कहीं फेंक दिया। घर में सबूत मिटाने की भी कोशिश की गई। शव की चमड़ी भी उधेड़ी गई। लोगों को बदबू न आए, इसके लिए बॉडी पर हल्दी पाउडर डाला गया।