whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Bangladesh Violence: पूर्व से पश्चिम तक India is on High Alert, देश की सुरक्षा में BSF ने उठाया बड़ा कदम

Sheikh Hasina: भारत-बांग्लादेश सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है। बीएसएफ ने उत्तर 24 परगना जिला और सुंदरबन इलाकों में सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी है।
10:13 PM Aug 05, 2024 IST | Amit Kasana
bangladesh violence  पूर्व से पश्चिम तक india is on high alert  देश की सुरक्षा में bsf ने उठाया बड़ा कदम

Bangladesh Violence: भारत-बांग्लादेश सीमा पर 'हाई अलर्ट' जारी किया गया है। बीएसएफ के कार्यवाहक महानिदेशक (डीजी) दलजीत सिंह चौधरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को पश्चिम बंगाल से सटे बांग्लादेश बॉर्डरों का दौरा किया। बांग्लादेश में हुई हिंसक झड़प और प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद रक्षा मंत्रालय ने उत्तर 24 परगना जिला और सुंदरबन इलाकों में सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गई है। उधर, अरुणाचल प्रदेश समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में भी अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

भारत-बांग्लादेश सीमा पर अलर्ट जारी

कोलकाता बीएसएफ के दक्षिण बंगाल ‘फ्रंटियर’ के प्रवक्ता ने कहा कि बांग्लादेश में हिंसक झड़प के बाद भारत-बांग्लादेश सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। फिलहाल बॉर्डर पर स्थिति कंट्रोल में है। किसी भी अप्रत्याशित घटना से निपटने के लिए सतर्कता बरती जा रही है। बता दें सोमवार सुबह से बांग्लादेश में हिंसा हो रही है। यहां प्रदर्शनकारी छात्र पीएम हाउस में घुस गए हैं, जहां उग्र भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया है।

पश्चिम बंगाल की सीएम ने शांति बनाए रखने का दिया बयान

इसे पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बांग्लादेश के हालिया घटनाक्रम पर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टी के नेता किसी तरह का भड़काऊ बयान या सोशल मीडिया पोस्ट न करें। उन्होंने कहा कि इस संवेदनशील मसले पर केंद्र सरकार एक्शन में है, हमें बंगाल और देश में शांति बनाए रखनी है।

दिल्ली-NCR में सुरक्षा बढ़ी 

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना देर शाम गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरीं हैं। उनके एनसीआर में आने के बाद दिल्ली पुलिस ने चाणक्य पुरी स्थित बांग्लादेशी दूतावास की सुरक्षा कड़ी कर दी है। इसके अलावा दिल्ली और यूपी पुलिस ने एनसीआर के ऐसे इलाके जहां बांग्लादेशी लोग रहते हैं वहां गश्त बढ़ा दी है। लोगों ने अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील जारी की गई है।

ये भी पड़ें: Bangladesh Political Crisis: बांग्लादेश में तख्‍तापलट, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिया इस्तीफा; देश भी छोड़ा

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो