whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

रातोंरात करोड़पति बन गया बैंककर्मी, इस तरह खाते से निकाल लिए 12 करोड़, ठगी की वारदात से लोग दंग

बेंगलुरु पुलिस ने राजकोट में एक बैंककर्मी समेत 4 लोगों को साइबर फ्राॅड के मामले में अरेस्ट किया है। इन पर आरोप है कि उन्होंने बेंगुलरु स्थित एक कंपनी के खातों से 12 करोड़ रुपये निकाल लिए।
09:39 AM Dec 29, 2024 IST | Rakesh Choudhary
रातोंरात करोड़पति बन गया बैंककर्मी  इस तरह खाते से निकाल लिए 12 करोड़  ठगी की वारदात से लोग दंग
Bengaluru Crime News

Bengaluru News: बेंगलुरु पुलिस ने राजकोट में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक्सिस बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर समेत 4 लोगों को वित्तीय धोखाधड़ी के एक मामले में अरेस्ट किया है। चारों ने बेंगलुरु स्थित एक कंपनी ड्रीमप्लग पेटेक साॅल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड से 12 करोड़ से अधिक का गबन किया। फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों को अरेस्ट कर पूछताछ कर रही है।

Advertisement

बेंगलुरु पुलिस ने बताया आरोपियों में रिलेशनशिप मैनेजर वैभव पिथाडिया (29), बैंकिग एजेंट नेहा बेन विपुलभाई (26), बीमा एजेंट और वैभव का सहयोगी शैलेष और राजकोट का एक कमीशन एजेंट शुभम शामिल हैं। मामले में ड्रीमप्लग के कार्यकारी अधिकारी नरसिम्हा वसंत शास्त्री की शिकायत के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

जांच में जुटी पुलिस

कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इस धोखाधड़ी का खुलासा 12 नवंबर को हुआ। जब ड्रीमप्लग के अधिकारियों ने कंपनी के खातों में संदिग्ध लेनदेन की पहचान की। जांच में सामने आया कि उन्होंने खातों से जुड़े पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी में बदलाव का अनुरोध करने के लिए फर्जी हस्ताक्षर और बोर्ड के प्रस्तावों समेत जाली दस्तावेज बनाकर बैंक में प्रस्तुत किए।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः झांसी में अश्लील फिल्म देखते पकड़े गए गुरुजी, पोल खुली तो छात्र का सिर दीवार से मारा

Advertisement

ठगी को ऐसे दिया अंजाम

ड्रीमप्लग ने आगे बताया कि यह धोखाधड़ी एक्सिस बैंक की अंकलेश्वर ब्रांच में 22 जुलाई को और सूरत में 12 अक्टूबर को की गई। एक्सिस बैंक के रिकाॅर्ड में सामने आया कि ड्रीमप्लग के खातों को 2021 में एक काॅर्पोरेट आईडी और चार यूजर्स आईडी जारी किए गए थे। जिनमें से कंपनी ने केवल को ही यूज किया था। आरोपियों ने 2 इनएक्टिव आईडी के जरिए इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया। अधिकारियों ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि आरोपियों ने शुरुआत में 15.2 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने का प्रयास किया, लेकिन 12.2 करोड़ रुपये ही निकाले जा सके।

खातों से पैसा निकालने के बाद आरोपियों ने इस देशभर के कई खातों में फैलाया। पुलिस अब डायवर्ट किए गए फंड का पता लगाने के लिए एक्सिस बैंक के बडे़ अधिकारियों से संपर्क कर रही है, ताकि इस धोखाधड़ी का पता लगाया जा सके।

ये भी पढ़ेंः ‘मुझे बदनाम किया, माफी मांगें’; BJP विधायक पर क्यों भड़कीं एक्ट्रेस प्राजक्ता माली? आयोग को शिकायत

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो