Jammu-Kashmir: बारामूला में गोलियों की तड़तड़ाहट, मारे गए 2 आतंकी, सामने आया Video
Baramulla Encounter Update : जम्मू कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली। भारतीय सेना के जवानों ने बुधवार को दो आतंकियों को मार गिराया। इस गोलीबारी में दो जवान भी घायल हो गए। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान तेज कर दिया। इस एनकाउंटर को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनाई दे रही है और सेना के जवान ऑपरेशन को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बारामूला जिले के सोपोरे में स्थित रफियाबाद इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू पुलिस की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया। जैसे ही सुरक्षा बल के जवान संदिग्ध स्थान के पास पहुंचे, वैसे ही छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी। इस दौरान दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई और गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा।
यह भी पढ़ें : ‘कश्मीर पर अन्य देश की दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं…’ विदेश मंत्रालय ने चीन-पाकिस्तान को फटकारा
#WATCH | Baramulla, J&K: Encounter underway between security forces and terrorists at Hadipora area of PD Sopore.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/P7TJfSa5FH
— ANI (@ANI) June 19, 2024
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़ pic.twitter.com/D2QxB0BJBW
— Deepak Pandey (@deepakpandeynn) June 19, 2024
पुलिस ने आतंकियों के शव मिलने की पुष्टि की
इस दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। हालांकि, मारे गए आतंकवादियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस के अधिकारियों ने दो आतंकियों के शव मिलने की पुष्टि की है। भारतीय सेना का सर्च अभियान अभी जारी है। पूरे इलाकों में सुरक्षा बल तैनात है। कुछ और आतंकियों के छिपे होने की खबर सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें : बम-बंदूक ही नहीं…पाकिस्तान में बने पास्ता, मैगी और बिस्किट भी लाए थे दशहतगर्द, कठुआ में आतंकियों ने ऐसे मचाया कोहराम
J&K | Two terrorists eliminated in the ongoing Hadipora-Baramulla encounter, says Indian Army's Chinar Corps pic.twitter.com/yPPNRQJ2hL
— ANI (@ANI) June 19, 2024
बांदीपोरा में भी मारा गया था एक आतंकी
आपको बता दें कि इंडियन आर्मी ने सोमवार को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एक आतंकी को ढेर किया था, जहां 2 आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। मारे गए आतंकी के पास से एम4 राइफल मिली थी। इससे पहले आतंकियों ने 9 जून को रियासी जिले में श्रद्धालुओं से भरी बस को अपना निशाना बनाया था, जिससे बस खाई में जा गिरी थी। आतंकियों की गोलीबारी में कई यात्रियों की मौत हो गई थी।