दिवाली से पहले महंगी होगी बियर? कर्नाटक के CM सिद्धारमैया को कंपनियों ने लिखा लेटर, जानें क्या की गई मांग?
Beer Price May Hike in Karnataka: कर्नाटक में बीयर की कीमतें फिर बढ़ने की संभावना है, क्योंकि प्रदेश सरकार ने एक्साइज विभाग की बीयर की कीमतों में इजाफा करने का प्रस्ताव मान लिया है। साल 2023 के बजट में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शराब की कीमतों में 20 प्रतिशत और बीयर की कीमतों में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। उसके बाद सरकार ने प्रीमियम और सेमी-प्रीमियम शराब महंगी की और अब बीयर की कीमतें 10 से 20 रुपये प्रति बोतल बढ़ सकती हैं।
वहीं इस बारे में सरकार कभी भी आदेश जारी कर सकती है, लेकिन शराब बनाने वाली कंपनियों ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को लेटर लिखकर बीयर महंगी करने के प्रस्ताव को वापस लेने का अनुरोध किया है। बीयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से बीयर महंगी करने का प्रस्ताव रद्द करने को कहा, क्योंकि इससे बीयर निर्माताओं को परेशानी हो सकती है।
यह भी पढ़ें:दिल्ली के वो 10 इलाके, जहां AQI 300 के पार; ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू करने की तैयारी, जानें कैसे करें बचाव?
10 से 20 प्रतिशत रेट बढ़ने के आसार
कर्नाटक में शराब की कीमतों में पिछले 2 साल में 2 बार बदलाव किया गया। कर्नाटक में शराब दक्षिण भारत के अन्य सभी राज्यों की तुलना में सबसे महंगी है। कर्नाटक सरकार द्वारा बीयर में अल्कोहल की मात्रा के आधार पर उत्पाद शुल्क में वृद्धि करने का प्रस्ताव मान लिया गया है। नए मसौदे के अनुसार, ज्यादा अल्कोहल प्रतिशत वाली बीयर के दाम 10 से 20% बढ़ाने का प्रस्ताव वृद्धि प्रस्तावित की गई थी और इन्हें जल्दी ही बढ़ाया जा सकता है।
अगर ऐसा हुआ तो टैक्स में प्रस्तावित 35 प्रतिशत की वृद्धि होने से बीयर आम लोगों की पहुंच से बाहर हो जाएगी, लेकिन मुख्यमंत्री को लिखे लेटर में बीयर कंपनियों ने कहा है कि कम बिक्री के कारण सरकार को मिलने वाले राजस्व में भी कमी आ सकती है। MRP पर पड़ने वाले प्रभाव के कारण अनुमान है कि सरकार के राजस्व में करीब 400 करोड़ रुपये की कमी आ सकती है। ऐसे में बीयर महंगी होने से ज्यादा नुकसान सरकार को हो सकता है।
यह भी पढ़ें:Video: पेंशन से बंगला तक…SC से रिटायरमेंट के बाद CJI चंद्रचूड़ को क्या-क्या मिलेगा?