whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

बड़े प्लान के साथ दिल्ली आ रहीं ममता, बजट सत्र में ही होगा खेला! चार दिनों में सब निपटाने की तैयारी

Mamata Banerjee News: ममता बनर्जी का दिल्ली में चार दिनों का कार्यक्रम है। इस दौरान वह नीति आयोग की मीटिंग में भी शामिल हो सकती हैं। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकती हैं।
11:43 AM Jul 19, 2024 IST | News24 हिंदी
बड़े प्लान के साथ दिल्ली आ रहीं ममता  बजट सत्र में ही होगा खेला  चार दिनों में सब निपटाने की तैयारी
चार दिनों के दौरे पर दिल्ली आ रही हैं CM ममता बनर्जी

Mamata Banerjee Delhi Tour (मनोज पांडे) तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी बड़े प्लान के साथ दिल्ली आ रही हैं। बंगाल की मुख्यमंत्री का दिल्ली आने का कार्यक्रम तय हो गया है। ममता बनर्जी 25 जुलाई को दिल्ली के लिए रवाना होंगी। उनका दिल्ली दौरा चार दिनों का होगा। इन चार दिनों में ममता बनर्जी, इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं के साथ मीटिंग करेंगी। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकती हैं। बजट सत्र के दौरान इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ ममता बनर्जी की ये मुलाकात कई मायनों में महत्वपूर्ण है।

'इंडिया गठबंधन की स्ट्रैटजी बनाएंगी ममता'

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी कांग्रेस की संसदीय दल की नेता और पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके घर जाकर मुलाकात कर सकती हैं। साथ ही लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ इंडिया गठबंधन की रणनीति को लेकर भी बातचीत कर सकती हैं। ममता बनर्जी के साथ तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी मौजूद रहेंगे। अभिषेक बनर्जी 21 जुलाई को शहीद रैली खत्म करने के बाद 22 जुलाई को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी से भी मिलेंगी ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री अपने चार दिनों के दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिल सकती हैं। प्रधानमंत्री के साथ ममता बनर्जी की मुलाकात 27 जुलाई को हो सकती है। ममता के दिल्ली दौरे के दौरान ही नीति आयोग की भी बैठक होगी। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। ऐसे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नीति आयोग की बैठक में शामिल होने की संभावना बढ़ गई है। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की यह पहली मुलाकात होगी।

तृणमूल सांसदों को टिप्स देंगी CM ममता

18वीं लोकसभा की शुरुआत के बाद से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का यह पहला दिल्ली दौरा होगा। बजट सत्र की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को लोकसभा में बजट पेश करेंगी। बजट के बाद टीएमसी की तरफ से किस प्रकार चर्चा की जाए इसको लेकर भी ममता बनर्जी तृणमूल सांसदों के साथ बैठक करेंगी। बता दें कि लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद ममता बनर्जी की टीएमसी के सांसदों के साथ मीटिंग नहीं हुई है। ममता बनर्जी ने स्वयं कहा था कि वह दिल्ली जाकर सांसदों को संसदीय प्रक्रिया में भाग लेने की टिप्स देंगी।

28 जुलाई की शाम को दिल्ली लौटेंगी ममता

ममता बनर्जी आने वाले दिनों में काफी व्यस्त हैं। बंगाल की मुख्यमंत्री 21 जुलाई को शहीद दिवस रैली को संबोधित करेंगी। इसके बाद 23 जुलाई को दुर्गा पूजा कमेटियों के साथ बैठक करेंगी और उसके बाद दिल्ली रवाना होंगी। ममता बनर्जी के 28 तारीख की शाम को दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो