whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'Atul Subhash की 3 गर्लफ्रेंड थीं'; पुलिस पूछताछ में पत्नी निकिता सिंघानिया का चौंकाने वाला दावा

Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष सुसाइड केस में नया खुलासा हुआ है। अतुल की पत्नी निकिता ने ही बड़ा दावा किया है। उसकी गर्लफ्रेंड्स के बारे में पुलिस को बताया है। इससे पहले उसने पुलिस को बताया था कि उसने अतुल के खिलाफ दहेज और शारीरिक प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था।
01:32 PM Dec 21, 2024 IST | Khushbu Goyal
 atul subhash की 3 गर्लफ्रेंड थीं   पुलिस पूछताछ में पत्नी निकिता सिंघानिया का चौंकाने वाला दावा
अतुल और निकिता की शादी का फाइल फोटो।

Atul Subhash Suicide Case Latest Update: बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में एक और सच सामने आया है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा। 80 मिनट का एक वीडियो बनाया। उसमें अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया, उसके परिवार और एक जज को सुसाइड करने के लिए उकसाने का जिम्मेदान बताा। सभी पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और सुसाइड कर ली।

Advertisement

पुलिस ने अतुल सुभाष के पिता पवन कुमार मोदी की शिकायत पर सुसाइड कर केस दर्ज किया। सुसाइड नोट और वीडियो बरामद करके 14 दिसंबर को बेंगलुरु पुलिस ने निकिता, उसकी मां निशा और भाई अनुराग को गिरफ्तार कर लिया। निकिता सिंघानिया पर अतुल सुभाष के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने के लिए 3 करोड़ रुपये और उनके बेटे से मिलने के अधिकार के लिए 30 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया गया है। अतुल को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप भी लगा है।

यह भी पढ़ें:कपड़े फाड़े, रॉड से जलाया, प्राइवेट पार्ट में…MP की महिला ने सुनाई ससुरालियों के जुल्मों की दास्तां

Advertisement

तीनों गर्लर्फेंड पर खर्च करता था दोनों की सैलरी

वहीं पुलिस पूछताछ में निकिता ने पति अतुल को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। निकिता ने पुलिस को अतुल के दुर्व्यवहार और बेंगलुरु में उसके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के बारे में बताया। निकिता ने दावा किया है कि अतुल की 3 गर्लफ्रेंड थीं और वह अपनी पूरी सैलरी उन पर खर्च करता था। अतुल ने उसकी सैलरी भी जबरन छीन ली थी। उसने अतुल के परिवार पर शादी में खर्च किए गए 50 लाख रुपये के अलावा 10 लाख रुपये दहेज मांगने का भी आरोप लगाया।

Advertisement

निकिता का यह भी दावा किया है कि अतुल ने उसके पिता पर 10 लाख रुपये और देने का दबाव बनाया, जिसे देने में उसके पिता असमर्थ थे, जिसके कारण वह बहुत तनाव में आ गए और उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई। ससुराल वालों ने उसे तलाक की धमकी भी दी थी। अतुल उसके साथ मारपीट करता था। विरोध करते हुए निकिता ने अतुल और उसके परिवार दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई थी। इसी रवैये के कारण निकिता अलग रहती थी।

यह भी पढ़ें:Atul Subhash का 4 साल का बेटा कहां? पिता की मौत, मां जेल में; दादा बोले- अनहोनी का डर सता रहा

निकिता अतुल से शादी नहीं करना चाहती थी

पुलिस पूछताछ में निकिता ने बताया कि उसकी अतुल से पहली मुलाकात मैट्रिमोनियल साइट पर हुई थी। जल्दी ही उनकी बातचीत फोन कॉल में बदल गई। साल 2019 में उनकी शादी भी हो गई। हालांकि मॉरीशस में अपने हनीमून के दौरान निकिता ने अतुल को बताया कि वह कभी शादी नहीं करना चाहती थी। न ही वह उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन अतुल से शादी करने का दबाव उसके पिता के बीमार पड़ने के बाद आया। शादी के कुछ समय बाद ही निकिता बिहार में अपने परिवार के पास लौट आई।

यह भी पढ़ें:Atul Subhash को लेकर 3 चौंकाने वाले खुलासे, जानें पुलिस पूछताछ में पत्नी निकिता ने क्या बताया?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो