पिता ने 14 साल के बेटे की पटक-पटककर कर दी हत्या, पुलिस ने बताए चौंकाने वाले कारण
Bengaluru Father Kill Son: बेंगलुरु में एक शख्स ने अपने बेटे की दीवार पर पटक-पटककर हत्या कर दी। पिटाई में मृतक के सिर में गंभीर चोटें आईं थी, पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पहले तो आरोपी ने सहयोग नहीं किया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने घर से खून के धब्बे मिटा दिए थे, वह शव का बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार करने जा रहा था।
लेकिन इससे पहले किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। दरअसल, किसी पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी कि बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है और उसके परिजन आनन फानन में उसका अंतिम संस्कार करने में जुटे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। पहले आरोपी ने पुलिस का विरोध किया, जब पुलिस ने शव के शरीर पर चोट के निशान देखे तो उसे पूरा माजरा समझते देर न लगी।
ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे बड़ा समुद्री जीव मिला! दो बास्केटबॉल कोर्ट जितने बराबर है ये ‘Coral’
मोबाइल ठीक करवाने पर हुआ था विवाद
पुलिस के अनुसार अभी तक की जांच में आरोपी ने बताया है कि मृतक किशोर को मोबाइल की लत थी। वह हमेशा मोबाइल चलाता रहता था। कई बार विरोध करने के बाद भी वह पढ़ाई नहीं करता था और हमेशा मोबाइल पर वीडियो देखता रहता था। बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार को भी बच्चे की मोबाइल खराब होने और उसे ठीक करवाने को लेकर पिता से बहस हुई।
कई घंटे घायलवस्था में घर में पड़ा रहा था बच्चा
बहस के बाद आरोपी ने बेटे की पहले जमकर पिटाई लगाई। फिर उसका सिर पकड़कर कई बार दीवार पर दे मारा। इसके बाद कई घंटे अधमरी हालत में बच्चा घर में पड़ा दर्द से करहाता रहा। लेकिन पिता को उसकी हालत देख उस पर दया नहीं आई। कई घंटे मदद के लिए चीख-पुकार करने के बाद उसने दम तोड़ दिया। फिर शनिवार को आरोपी उसका अंतिम संस्कार करने लगा।
ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: ‘बंदर के हाथ में नारियल’, Salman Khan धमकी मामले में Gadar 2 डायरेक्टर का बड़ा बयान