बिजनेस की आड़ में जिस्मफरोशी का पर्दाफाश, बेंगलुरु पुलिस ने 11 लड़कियां छुड़वाईं, पुलिस जांच में 3 खुलासे
Bengaluru Police Busted Prostitution Racket: बेंगलुरु में इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश हुआ है। केंद्रीय अपराध शाखा (CCB) की महिला एवं बाल संरक्षण शाखा ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार करके उनके चंगुल से 4 लड़कियों को छुड़ाया है। अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपी ग्राहकों के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए डील करते थे। आरोपियों की पहचान राकेश और उसकी पत्नी पूजा, पट्टेगरापल्ल्या निवासी प्रकाश और पारिजात के रूप में हुई है। चारों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपने बिजनेस और वेश्यावृत्ति के धंधे को लेकर कई खुलासे किए हैं।
यह भी पढ़ें:बिहार के नालंदा में 4 युवकों की मौत, 2 बाइक आपस में भिड़ीं, 6 दोस्त घूमने आए थे दशहरा मेला
मुखबिर की सूचना पर रैकेट का पर्दाफाश
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राकेश और पूजा नौकरी देने के बहाने आर्थिक रूप से कमजोर कर्नाटक की लड़कियों को टारगेट करते थे। वे बेंगलुरु में नौकरी दिलाने का वादा और ज्यादा पैसे देने का झांसा देते थे। इवेंट मैनेजमेंट करने के बहाने लड़कियों को तमिलनाडु और पुदुचेरी के रिजॉर्ट्स में पार्टियों में ले जाते थे। वहां पार्टियों में शहर के नामी बिजनेसमैन और अमीर लोग होते थे, जिनके साथ लड़कियों को रात बिताने के लिए मजबूर किया जाता था। आरोपी ग्राहकों से एक रात का 25000 से 50000 रुपया वसूलते थे। पार्टियों में लड़कियों से शराब भी सप्लाई कराई जाती थी। मुखबिर की सूचना पर रैकेट का पर्दाफाश तब हुआ, जब यह युवतियों को एक पार्टी में ले जाया जा रहा था।
एक और मामले में 7 लड़कियां छुड़वाईं
एक और मामले में सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) की टीम ने कार्रवाई की और बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके में एक होमस्टे से 7 लड़कियों को आजाद कराया। पुलिस के अनुसार, इस रैकेट से कई दलाल जुड़े थे। पुलिस को 5 और लोगों की तलाश है, जो इस रैकेट के संचालन में काफी अहम भूमिका निभाते थे। पांचों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं और इन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें:Hit And Run: लग्जरी कार ने 3 को रौंदा, एक युवक की मौत; जानें अब कहां सामने आया मामला?