whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

सावधान! कहीं आपके बच्चे के स्कूल बस का ड्राइवर न हो शराबी, इस शहर में पकड़े गए 21

Police book 21 school bus drivers in drunk and drive tests: पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह शहर में अलग-अलग जगह स्कूल बस जांच का अभियान चलाया गया है। कुछ घंटे के भीतर कुल करीब 3924 बसों की जांच की गई।
03:19 PM Sep 30, 2024 IST | Amit Kasana
सावधान  कहीं आपके बच्चे के स्कूल बस का ड्राइवर न हो शराबी  इस शहर में पकड़े गए 21
school bus

Police book 21 school bus drivers in drunk and drive tests: अक्सर स्कूल बसों में क्षमता से अधिक बच्चे बैठाने, बस में टूटी सीट होने, शीशे टूटे होने और एसी न होने जैसी शिकायतें मिलती हैं। लेकिन अब बेंगलुरु में स्कूल बस के चालक शराबी हो रहे हैं। सोमवार सुबह यहां 3000 से ज्यादा स्कूल बसों की जांच हुई, जिसमें 21 ड्राइवर शराब पीकर बस चलाते मिले।

Advertisement

सुबह 4000 बसों की जांच की गई

बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह शहर में अलग-अलग जगह स्कूल बस जांच का अभियान चलाया गया है। कुछ घंटे के भीतर कुल करीब 3924 बसों की जांच की गई। इनमें से 21 बस चालक शराब के नशे में मिले। सभी के खिलाफ शराब पीकर नशे में वाहन चलाने और बच्चों की जान जोखिम में डालने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: ‘शादी कराओ नहीं यही दे दूंगी अपनी जान…’, UP में प्रेमी के घर पहुंची प्रेम‍िका

शराबियों का रद्द होगा लाइसेंस

बेंगलुरु पुलिस के अनुसार सभी 21 चालकों का लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश कर्नाटक परिवहन विभाग के पास भेज दी गई है। इतना ही नहीं इन सभी बसों को जब्त कर लिया गया है, इनके परमिट रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जांच के दौरान 400 अन्य मामले दर्ज किए गए हैं, इन बसों में क्षमता से अधिक बच्चे ले जाए जा रहे थे।

Advertisement

बस ड्राइवर के पास होना चाहिए कमर्शियल ड्राइवर लाइसेंस 

जानकारी के अनुसार स्कूल बस चलाने के लिए कई महत्वपूर्ण नियम हैं। जैसे स्कूल बस ड्राइवर के पास कमर्शियल ड्राइवर लाइसेंस होना चाहिए। इसके अलावा स्कूल बस ड्राइवर के पास कम से कम दो साल का कमर्शियल वाहन चलाने का अनुभव होना चाहिए। स्कूल बस ड्राइवर को यातायात के सभी नियमों का पालन करना होता है।

ये भी पढ़ें: क्‍या त‍िरुपत‍ि प्रसाद में म‍िलावटी था घी? SC की बड़ी ट‍िप्‍पणी, ‘भगवान को राजनीत‍ि से दूर रखो..’

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो