बेंगलुरु में जमकर बवाल, सड़क पर उतरे लोग; हिरासत में लिए गए तेजस्वी सूर्या
Bengaluru Shopkeeper Assault Case: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में जमकर बवाल हो गया है। यहां के सिद्दन्ना लेआउट में अजान के समय हनुमान चालीसा बजाने को लेकर कुछ युवकों ने दुकानदार की पिटाई कर दी, जिसके बाद लोग सड़क पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की। वहीं, विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
मौके पर पहुंची पुलिस
सिद्दन्ना लेआउट में लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। वह लोगों को समझाकर मामला शांत करने के प्रयास में लगी हुई है। प्रदर्शन कर रहे लोगों से पुलिस की बहस भी हुई।
#WATCH | Karnataka: Police arrive at the Siddanna Layout, in Bengaluru where people were protesting after an altercation occurred between a group of people and a shopkeeper during 'Azaan' time. pic.twitter.com/jvt3oeEtbe
— ANI (@ANI) March 19, 2024
तेजस्वी सूर्या को पुलिस ने हिरासत में लिया
तेजस्वी सूर्या भी मंगलवार को विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए सिद्दन्ना लेआउट पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इस दौरान तेजस्वी अपने सांसदों से 'सब चले जाओ' कहते हुए भी नजर आए।
#WATCH | Bengaluru, Karnataka: BJP MP Tejasvi Surya detained by Police.
Tejasvi Surya urges the protestors to go back; says "Sab chale jao." pic.twitter.com/JjGOKRmDtB
— ANI (@ANI) March 19, 2024
यह भी पढ़ें: जब मेघालय की जनता ने ‘हिटलर’ को दिला दी जीत, चुनाव आयोग भी रह गया हैरान
तेजस्वी सूर्या ने की जांच की मांग
तेजस्वी सूर्या ने बेंगुलरु के सिटी कमिश्नर से निष्पक्ष और पेशेवर तरीके से मामले की जांच करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ईमानदार और मेहनती दुकानदार के साथ हनुमान चालीसा बजाना बंद करने से मना करने पर मारपीट की गई। इससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
"Every corner of Nagarathpete in Bengaluru should hear Hanuman Chalisa tomorrow.. rally should start from Mukesh's shop"
MP Tejasvi Surya 🔥 pic.twitter.com/C1uHbx23LQ
— Karthik Reddy (@bykarthikreddy) March 18, 2024
सिद्दरमैया सरकार पर जमकर बरसे तेजस्वी सूर्या
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने सिद्दरमैया सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं सीएम और डिप्टी सीएम से पूछना चाहता हूं कि आप बिल्डिंग ब्रांड बेंगलुरू की बात करते हैं, लेकिन ऐसी कानून व्यवस्था में आप यह कैसे कर पाएंगे। कल मुकेश के साथ जो हुआ, वह शहर में कहीं भी शांति से, बिना किसी उकसावे के ईमानदारी से अपने काम पर जाने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ हो सकता है।
#WATCH | Bengaluru, Karnataka: BJP MP Tejasvi Surya says, "...The government instead of trying to give him swift justice is trying to defend those who have perpetrated this crime only because it suits its vote bank. Who is doing politics here? We are asking the police to act in a… https://t.co/oUVoUXdyEm pic.twitter.com/tItobw1bxj
— ANI (@ANI) March 19, 2024
आखिर सरकार क्या संदेश देना चाह रही है?
तेजस्वी ने कहा कि दो सप्ताह पहले एक बम विस्फोट हुआ था, उससे एक सप्ताह पहले पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे और आज आपके पास दुकानदारों पर अकारण हमले हो रहे हैं। यह सरकार आखिर क्या संदेश देना चाह रही है? ऐसा क्यों है कि जब भी कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो समाज में अशांति और वैमनस्य पैदा करना वाले तत्वों का हौसला क्यों बढ़ जाता है? ऐसा क्यों है कि दिनेश गुंडू राव जैसे कैबिनेट मंत्री आरोपियों के बचाव में आते हैं और पीड़ित के न्याय के लिए खड़े नहीं होते?
यह भी पढ़ें: Karnataka Hanuman Flag Row: हनुमान ध्वज उतारने के बाद राजनीतिक विवाद शुरू, ध्वज स्तंभ के चारों तरफ बैरिकेडिंग
युवकों ने दुकानदार को चाकू से मारने की दी धमकी
दरअसल, 17 मार्च को 4-5 युवकों का एक समूह एक दुकानदार के पास आए और उससे हनुमान चालीसा को बंद करने को कहा। जब दुकानदार ने ऐसा नहीं किया तो उसके साथ युवकों ने मारपीट की। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि मैं हनुमान चालीसा बजा रहा था। इसी दौरान 4-5 लोग आए और बोले कि यह अजान का समय है और फिर उन्होंने मुझे बुरी तरह पीटा। उन्होंने मुझे चाकू से मारने की धमकी भी दी।
"I was playing Hanuman Chalisa. 4-5 people (IsIamists) came & said it is time for Azaan and then they beat me badly. They also threatened me to stab with a knife-The boy who was beaten in Bengaluru"
Look at his face, wounds-swelling can be seen clearly😡pic.twitter.com/XUN9FcytRH
— Mr Sinha (Modi's family) (@MrSinha_) March 18, 2024
यह भी पढ़ें: महिला आरक्षण पर BJP ने क्यों खड़े किए हाथ? Supreme Court में दाखिल किया हलफनामा, देखें क्या कहा