सड़क पर कार छोड़कर पैदल ही चले गए लोग, बेंगलुरु में टेक कर्मचारियों ने क्यों उठाया ये कदम?
Bengaluru Heavy Jam: अक्सर बड़े शहरों में सड़क पर लगने वाले लंबे जाम से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। टेक हब बेंगलुरु में भी सुबह-शाम लंबा जाम लग जाता है। ऊपर से बारिश से स्थिति और खराब हो जाती है। इन्हीं दिक्कतों की वजह से बेंगलुरु में एक अजब नजारा देखने को मिला।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटोज
दरअसल, सोशल मीडिया पर कई फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि भारी बारिश और ट्रैफिक की वजह से लंबा जाम लग जाता है। इसके बाद टेक कर्मचारियों को अपने व्हीकल सड़क पर ही छोड़कर पैदल ही घर जाना पड़ा।
Complete chaos!!
In this situation, if there is a medical emergency then there is no chances of survival.
Electronic City flyover towards Madiwala is almost completely jammed Vehicles were not at all moving almost 2.30hrs for just 2 km 🤦🤦🤦 #Bengaluru #Bengalururains pic.twitter.com/zwoqAjdEES
— Sophia Vijay (@sansofibm) October 23, 2024
टूट गया सब्र का बांध
दरअसल, बुधवार शाम को शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश और जलभराव हुआ था। इस वजह से बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी फ्लाईओवर का एक तरफ का रास्ता बंद कर दिया। एक तरफ का रास्ता बंद होने की वजह से भारी जाम लग गया। बताया जा रहा है कि करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक लोग जाम में फंसे रहे। आखिरकार जब उनके सब्र का बांध टूट गया, तो वे अपनी कार छोड़कर पैदल ही घर के लिए रवाना हो गए। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने बेंगलुरू के ट्रैफिक की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें कारें और अन्य वाहन कतार में खड़े दिखाई दे रहे हैं।
Completely Jammed from past 1.5 hrs in the #electroniccity flyover. I must have reached my home now which is 30kms away. Logged out at 5:20 and we are still stuck! We can see most of the employees of various companies frustrated and starting to walk. @madivalatrfps pic.twitter.com/wqvXuIArN6
— KpopStan🤍 (@PratikfamHouse) October 23, 2024
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
इस तरह के जाम ने मेट्रो सिटीज में रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ा दी है। एक यूजर ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर कोई मेडिकल इमरजेंसी हो तो ऐसी सिचुएशन में बचने की कोई संभावना नहीं होगी। एक यूजर ने लिखा- इलेक्ट्रॉनिकसिटी फ्लाईओवर पर पिछले 1.5 घंटे से पूरी तरह जाम लगा हुआ है। मैं अब अपने घर पहुंच गया हूं। दरअसल, ये रास्ता बेंगलुरु की लाइफलाइन भी कहा जाता है क्योंकि इसे कई जगहों का मुख्यमार्ग भी माना जाता है। बता दें कि हाल ही में बेंगलुरु में भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से जान-माल का नुकसान हुआ है। एक इमारत ढहने से 5 लोगों की मौत भी हो गई थी।
ये भी पढ़ें: ‘मौत के अलावा कोई बहाना नहीं चलेगा…’, कर्मचारी का हो गया रोड एक्सीडेंट, बॉस का मैसेज देख भड़क गए लोग