Asia Worst Cities For Traffic: सबसे स्लो शहर बेंगलुरु, पीक आवर्स में सालाना 132 घंटे होते हैं बर्बाद
Asia's Worst Cities for Traffic: दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में ट्रैफिक जाम बहुत आम बात है, मगर क्या आप जानते हैं कि बेंगलुरु भी ट्रैफिक जाम के मामले में एशिया के टॉप 10 शहरों की लिस्ट में शामिल हैं? टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स 2023 के अनुसार, बेंगलुरु ट्रैफिक के मामले में एशिया के सबसे खराब शहरों में से एक माना गया है, जहां केवल 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में 28 मिनट और 10 सेकंड का समय लगाता है। इसका मतलब है कि यहां रहने वाले लोग रश आवर्स के दौरान सालाना लगभग 132 एक्स्ट्रा घंटे ट्रैफिक जाम में फंसे रहते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।
बेंगलुरु में क्यों लगता है जाम?
इसका कारण बेंगलुरु में बढ़ रही भीड़भाड़ को बताया जा रहा है। यह शहर अपनी तेजी से बढ़ती आबादी और अर्बन इंफ्रास्टैक्चर के विस्तार के लिए जाना जाता है। ऐसे में ट्रैफिक मैनेजमेंट में सुधार के प्रयासों के बावजूद, शहर की सड़कें एशिया की सबसे स्लो सड़कों में गिनी जाती हैं।
ये शहर भी लिस्ट में
स्टेटिस्टा की रिपोर्ट में बताया गया कि इस लिस्ट में पुणे दूसरे स्थान पर है, जहां 10 किलोमीटर यात्रा में 27 मिनट और 50 सेकंड का समय लगता है। इसके बाद फिलीपींस में मनीला (27 मिनट और 20 सेकंड) और ताइवान में ताइचुंग (26 मिनट और 50 सेकंड) का नंबर आता है।
ग्लोबल लेवल पर लंदन सबसे आगे
बता दें कि टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स ने रिपोर्ट में 6 महाद्वीपों के 55 देशों के 387 शहरों को शामिल करके लिस्ट जारी की। अपनी रिपोर्ट में यह दुनिया भर के शहरों का मूल्यांकन उनके औसत यात्रा समय, ईंधन लागत और CO2 उत्सर्जन के आधार पर करता है। अगर हम ग्लोबल लिस्ट पर नजर डालें तो लंदन सबसे धीमा शहर रहा, जहां 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में 37 मिनट और 20 सेकंड का समय लगता है।
यह भी पढ़ें - 75000 रुपये की लालच में पी गया दो बोतल शराब, चैलेंज जीतने के चक्कर में गंवा दी जान