Bengaluru Volvo Car Accident: 'नीली' कार के चलते हुआ हादसा, पुलिस जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे
Bengaluru Volvo Car Accident: बेंगलुरु में वोल्वो कार और एल्युमीनियम से भरे कंटेनर के बीच हादसा एक 'नीली' कार के चलते हुआ है। अभी तक की पुलिस जांच में इस हादसे के कारणों के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार जांच में पता चला है कि कंटेनर के आगे एक नीली रंग की कार चल रही थी।
हाईवे से बाहर निकलना चाहता था नीली कार ड्राइवर
हादसे से चंद सेकंड पहले तेज रफ्तार में चल रही इस कार के ड्राइवर ने अचानक अपनी स्पीड कम कर ली। अनुमान है कि वह किसी रेस्टोरेंट या किसी पेट्रोल पंप तलाश रहा था। सड़क हादसों की जांच में जुटी जिला पुलिस अधिकारियों की टीम के अनुसार नीली कार के गति कम करने पर उसके बिलकुल पीछे चल रहा कंटेनर चालक घबरा गया।
गांव वालों ने घायलों को निकालने का किया प्रयास
उसने तुरंत ब्रेक लगाई, कंटेनर अनियंत्रित हुआ और वह उसे कंट्रोल में रखने की बजाए डिवाइडर की तरफ जा मुड़ा। इतना ही नहीं डिवाइडर पार करते हुए वह विपरित दिशा में आ रही सीईओ चंद्रम येगापागोल की वोल्वो कार के ऊपर चढ़ गया। बता दें इस हादसे में छह लोगों की मौत हुई है। हादसे के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई थी। उस समय वहां से गुजर रहे लोगों और आसपास गांव के लोगों ने कार को कंटेनर के नीचे से निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके।
Horrific, 6 persons, including 2 children belonging to one family were killed when a speeding container truck lost control and toppled on their #Volvo car on Begur-#Nelamangala Highway (NH-48) on Saturday. The family was on their way to #Vijayapura for… pic.twitter.com/FIm9akiAQM
— Surya Reddy (@jsuryareddy) December 21, 2024
नीली कार की तलाश में पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस, तीन क्रेन और बचाव दल ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद सभी शवों को बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार इस वोल्वो कार में एयरबैग, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम समेत अन्य सुरक्षा फीचर्स थे लेकिन अचानक हुए इस हादसे के कारण यात्रियों की जान नहीं बच सकी। पुलिस नीली कार की तलाश में घटनास्थल के असपास कैमरे और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।