बेंजामिन बासुमतारी कौन? जो 500 के नोटों की गड्डियों पर सोते मिले, वायरल हुई तस्वीर
Who Is Benjamin Basumatary : देश में लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो गया है। इलेक्शन में धनबल और पैसों को रोकने के लिए चुनाव आयोग भी प्रतिबद्ध है। इस बीच 500 के नोटों की गड्डियों पर लेटे हुए एक असम नेता की तस्वीर वायरल हुई है। आइए जानते हैं कि कौन हैं बेंजामिन बासुमतारी?
यह भी पढे़ं : BJP को पंजाब में दूसरे दिन दूसरी ‘संजीवनी’, सुशील कुमार रिंकू कौन? जो पार्टी में शामिल
UPPL से क्या है संबंध
बेंजामिन बासुमतारी की 500 के नोटों की गड्डियों पर सोते हुए तस्वीर वायरल हो रही है। इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स यूपीपीएल के साथ-साथ भाजपा पर भी निशाना साध रहे हैं। नोटों की गड्डियों पर सोये हुए व्यक्ति का नाम बेंजामिन बासुमतारी है, जिनका कनेक्शन यूपीपीएल से है। हालांकि, यूपीपीएल ने बयान जारी कर कहा कि अब पार्टी का बेंजामिन बासुमतारी से कोई संबंध नहीं है। पार्टी ने जनवरी में उन्हें सस्पेंड कर दिया था। वे असम के भैरगुरी में ग्राम परिषद विकास समिति (VCDC) के अध्यक्ष भी थे। पार्टी ने कहा कि उन्हें फरवरी में वीसीडीसी अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था।
🚨 Important Notice 🚨
A photo of Benjamin Basumatry is circulating widely on social media. We want to clarify that Mr. Basumatry is no longer associated with UPPL as he was suspended from the party on 10th January, 2024, and disciplinary action was taken against him after… pic.twitter.com/jpSeSHMynC
— Pramod Boro (@PramodBoroBTR) March 27, 2024
बेंजामिन बासुमतारी पर क्या है आरोप
बेंजामिन बासुमतारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना और ग्रामीण रोजगार योजना के तहत लाभार्थियों से रिश्वत ली थी। इस मामले में वे आरोपी है। उनकी नोटों वाली तस्वीर वायरल होने से लोकसभा चुनाव में यूपीपीएल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
जानें क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में बेंजामिन बासुमतारी 500 के नोटों के ढेर पर सोए हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उसके शरीर के ऊपर भी 500-500 रुपये के नोट रखे हुए हैं। असम में भाजपा की सहयोगी पार्टी यूपीपीएल है। लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (UPPL) के बीच गठबंधन हो गया है। दोनों पार्टियां एक साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। यूपीपीएल सिर्फ एक सीट कोकराझार पर उम्मीदवार उतारेगी।
Modi led BJP govt has vowed to provide a corruption free govt. Its partner in Assam, the UPPL party was caught with one of its members sleeping on stacks of Rs 500 currency notes.
A good sleep in New India when Acche Din have come! https://t.co/huSgR67FSC— Prashant Bhushan (@pbhushan1) March 27, 2024
यह भी पढ़ें : हिंजिली से चुनाव लड़ेंगे नवीन पटनायक, BJD ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
प्रशांत भूषण ने केंद्र पर साधा निशाना
सामाजिक कार्यकर्ता और वकील प्रशांत भूषण ने बेंजामिन बासुमतारी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का संकल्प लिया है। असम में इसकी सहयोगी पार्टी यूपीपीएल के एक सदस्य को 500 रुपये के नोटों के ढेर पर सोते हुए पकड़ा गया। अच्छे दिन आ गए हैं तो नींद भी अच्छी आएगी।