whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

जेल में अरविंद केजरीवाल से कैसी रही मुलाकात? भगवंत मान ने बताया तिहाड़ में सीएम का हाल

Bhagwant Mann News 24 Interview : तिहाड़ जेल में भगवंत मान की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कैसी रही? इसे लेकर पंजाब के सीएम ने न्यूज 24 से विशेष बातचीत में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि जेल में मिलने के दौरान ऐसी व्यवस्था थी, जैसे किसी बड़े अपराधी से मिलने गए थे।
10:53 PM Apr 20, 2024 IST | Deepak Pandey
जेल में अरविंद केजरीवाल से कैसी रही मुलाकात  भगवंत मान ने बताया तिहाड़ में सीएम का हाल
Bhagwant Mann News 24 Interview

Bhagwant Mann News 24 Interview : दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 15 अप्रैल को जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। तिहाड़ में केजरीवाल से कैसी मुलाकात हुई? इसे लेकर सीएम भगंवत मान ने न्यूज 24 की एडिटर इन चीफ अनुराधा प्रसाद से खास बातचीत की।

Advertisement

आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मौजूदा सीएम हैं और मैं भी मौजूदा सीएम हूं। वे (केजरीवाल) आरोपी हैं, दोषी नहीं हैं। हम दोनों के बीच में शीशा लगा हुआ था, दोनों तरफ जाली लगी हुई थी। दोनों के बीच इंटरकॉम (फोन) से बातचीत हुई।

यह भी पढ़ें :‘चाचा ने कहा था कि भाजपा से बात करो’, अजित पवार का बड़ा दावा

Advertisement

Advertisement

तुम करो तो चंदा, हम करें तो धंधा : मान

भगवंत मान ने बताया कि जेल में ऐसी व्यवस्था की गई थी, जैसे किसी बड़े अपराधी से मिलने के लिए गए थे। अभी सिर्फ आरोप लगाया गया है। जिसकी शिकायत पर अरविंद केजरीवाल को पकड़ा गया है, उसने भाजपा को 55 करोड़ रुपये का इलेक्टोरल बॉन्ड दिया है। हमारे नेताओं के मामले में कोई सबूत भी नहीं है। ये वही बात हुई- तुम करो तो चंदा, हम करें तो धंधा।

यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड रिजल्ट से नहीं हैं खुश तो ऐसे बढ़वाएं नंबर, दो सब्जेक्ट में फेल छात्र भी हो सकते हैं पास

कमरे में केजरीवाल से मुलाकात करा सकते थे जेलर

पंजाब सीएम ने कहा कि जब पी चिदंबरम और डीके शिवकुमार से सोनिया गांधी जेल में मिलने जाती थीं तब जेलर के कमरे में आमने-सामने बैठकर बात होती थी। जब चौटाला से प्रकाश सिंह बादल मिलने जाते थे तब भी वन टू वन बात होती थी। उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल मैनुअल में लिखा हुआ है कि जेलर अच्छे व्यवहार वाले कैदी से कमरे में मिला सकते हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो