जेल में अरविंद केजरीवाल से कैसी रही मुलाकात? भगवंत मान ने बताया तिहाड़ में सीएम का हाल
Bhagwant Mann News 24 Interview : दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 15 अप्रैल को जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। तिहाड़ में केजरीवाल से कैसी मुलाकात हुई? इसे लेकर सीएम भगंवत मान ने न्यूज 24 की एडिटर इन चीफ अनुराधा प्रसाद से खास बातचीत की।
आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मौजूदा सीएम हैं और मैं भी मौजूदा सीएम हूं। वे (केजरीवाल) आरोपी हैं, दोषी नहीं हैं। हम दोनों के बीच में शीशा लगा हुआ था, दोनों तरफ जाली लगी हुई थी। दोनों के बीच इंटरकॉम (फोन) से बातचीत हुई।
यह भी पढ़ें :‘चाचा ने कहा था कि भाजपा से बात करो’, अजित पवार का बड़ा दावा
जेल में केजरीवाल से कैसे हुई भगवंत मान की मुलाकात?
◆ देखिये पंजाब के सीएम भगवंत मान का #SuperExclusive इंटरव्यू @anurradhaprasad के साथ@BhagwantMann @AamAadmiParty | @AAPPunjab pic.twitter.com/Ruh4rZ2GY9
— News24 (@news24tvchannel) April 20, 2024
तुम करो तो चंदा, हम करें तो धंधा : मान
भगवंत मान ने बताया कि जेल में ऐसी व्यवस्था की गई थी, जैसे किसी बड़े अपराधी से मिलने के लिए गए थे। अभी सिर्फ आरोप लगाया गया है। जिसकी शिकायत पर अरविंद केजरीवाल को पकड़ा गया है, उसने भाजपा को 55 करोड़ रुपये का इलेक्टोरल बॉन्ड दिया है। हमारे नेताओं के मामले में कोई सबूत भी नहीं है। ये वही बात हुई- तुम करो तो चंदा, हम करें तो धंधा।
यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड रिजल्ट से नहीं हैं खुश तो ऐसे बढ़वाएं नंबर, दो सब्जेक्ट में फेल छात्र भी हो सकते हैं पास
कमरे में केजरीवाल से मुलाकात करा सकते थे जेलर
पंजाब सीएम ने कहा कि जब पी चिदंबरम और डीके शिवकुमार से सोनिया गांधी जेल में मिलने जाती थीं तब जेलर के कमरे में आमने-सामने बैठकर बात होती थी। जब चौटाला से प्रकाश सिंह बादल मिलने जाते थे तब भी वन टू वन बात होती थी। उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल मैनुअल में लिखा हुआ है कि जेलर अच्छे व्यवहार वाले कैदी से कमरे में मिला सकते हैं।