whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कौन थे भुलई भाई? BJP के सबसे पुराने कार्यकर्ता, 111 साल की उम्र में निधन; PM मोदी भी रहे मुरीद

Bhulai Bhai Passesd Away News: बीजेपी के सबसे पुराने कार्यकर्ता भुलई भाई का निधन हो गया है। कोरोना काल के दौरान उनको खुद पीएम मोदी ने फोन किया था। वे 111 साल के थे। उनका निधन यूपी के कप्तानगंज में शाम को 6 बजे हुआ। उनके बारे में जानते हैं।
07:56 PM Oct 31, 2024 IST | Parmod chaudhary
कौन थे भुलई भाई  bjp के सबसे पुराने कार्यकर्ता  111 साल की उम्र में निधन  pm मोदी भी रहे मुरीद
Bhulai Bhai-Photo ANI

Bhulai Bhai Passesd Away: बीजेपी के सबसे पुराने कार्यकर्ता भुलई भाई का 111 साल की उम्र में निधन हो गया है। कोरोना काल के दौरान भुलई भाई चर्चा में आए थे। उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद फोन करके उनका हालचाल जाना था। बताया जा रहा है कि उन्होंने शाम को 6 बजे अंतिम सांस ली। यूपी के कप्तानगंज के पराग छपरा में उनका निधन हुआ है। उनका असली नाम श्री नारायण था, लेकिन वे भुलई भाई के नाम से मशहूर थे। सोमवार को उनकी तबीयत खराब हुई थी। जिसके बाद उनको पराग छपरा स्थित घर में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। बताया जाता है कि भुलई भाई दीनदयाल उपाध्याय से प्रेरित थे। इसके बाद ही उन्होंने यूपी की राजनीति में प्रवेश किया था। वे 1974 में पहली बार कुशीनगर की नौरंगिया सीट से विधायक बने थे।

Advertisement

यह भी पढ़ें:‘नेतन्याहू के बेडरूम तक पहुंच सकते हैं हमारे ड्रोन…’, हिजबुल्लाह की इजराइल को धमकी, जंग रोकने को दिया ये ऑफर

जनसंघ ने उनको टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था। वे इसी सीट से दूसरी बार भी चुनाव जीतने में सफल रहे थे। जनसंघ के बीजेपी बनने के बाद वे पार्टी के वर्कर के तौर पर काम कर रहे थे। 2022 में जब यूपी के मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्य नाथ ने शपथ ली थी, तब उनको शपथ ग्रहण समारोह में खास मेहमान के तौर पर बुलाया गया था। वे योगी के खास आग्रह पर शपथ ग्रहण में शामिल भी हुए थे। वहीं, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए थे। उन्होंने भुलई को मंच से नीचे उतरकर सम्मानित किया था।

Advertisement

Advertisement

शिक्षा अधिकारी रह चुके थे भुलई

बता दें कि दीनदयाल उपाध्याय को मानने वाले भुलई भाई बतौर शिक्षा अधिकारी के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। लेकिन राजनीति में आने से पहले उन्होंने 1974 में नौकरी छोड़ दी थी। इसके बाद उन्होंने देवरिया जिले से दो बार लगातार चुनाव जीतने में सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें:कौन थी गुरसिमरन कौर? 3 साल पहले जालंधर से गई थी कनाडा, बेकरी के ओवन में धधकती मिली बॉडी

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो