whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Karakat Lok Sabha Election Result LIVE: काराकाट में पवन सिंह को लगा झटका, इंडिया गठबंधन जीता

Pawan Singh Karakat Seat Lok Sabha Election Result 2024 Vote Counting News Updates: लोकसभा चुनाव के नतीजे जल्द सामने आने वाले हैं। इसी बीच भोजपुरी स्टार पवन सिंह की सीट काराकाट भी काफी चर्चा में है। तो आइए देखते हैं काराकाट का विजेता आखिर कौन है?
07:20 AM Jun 04, 2024 IST | Sakshi Pandey
karakat lok sabha election result live  काराकाट में पवन सिंह को लगा झटका  इंडिया गठबंधन जीता
LIVE Karakat aam chunav Vote Counting Result 2024

"}" data-sheets-userformat="{"2":14781,"3":{"1":0,"3":1},"5":{"1":[{"1":2,"2":0,"5":{"1":2,"2":0}},{"1":0,"2":0,"3":3},{"1":1,"2":0,"4":1}]},"6":{"1":[{"1":2,"2":0,"5":{"1":2,"2":0}},{"1":0,"2":0,"3":3},{"1":1,"2":0,"4":1}]},"7":{"1":[{"1":2,"2":0,"5":{"1":2,"2":0}},{"1":0,"2":0,"3":3},{"1":1,"2":0,"4":1}]},"8":{"1":[{"1":2,"2":0,"5":{"1":2,"2":0}},{"1":0,"2":0,"3":3},{"1":1,"2":0,"4":1}]},"10":1,"11":4,"14":{"1":3,"3":1},"15":"Fira Sans","16":10}" data-sheets-formula="=R[0]C[-3] &" Lokasabha Election Result 2024 LIVE:"">Karakat Bihar Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव 2024 का आज आखिरी दिन है। सात चरणों में देश की 543 सीटों पर हुए मतदान के नतीजे जल्द सामने आएंगे। आम चुनाव में कौन सी पार्टी जीत का परचम लहराएगी? इस फैसले में बिहार की 40 सीटें भी अहम भूमिका निभाएंगी। अब बिहार की बात आए और काराकाट का जिक्र ना हो, ये भला कैसे हो सकता है। भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh Seat Result) की एंट्री के बाद काराकाट सीट रातों रात चर्चा में आ गई और पूरे चुनावी माहौल में सभी की नजरें काराकाट पर टिकी रहीं। तो आइए जानते हैं कि काराकाट का रण आखिर किसने जीता है?

काराकाट में कौन जीता

काराकाट में भोजपुरी स्टार पवन सिंह की हार हुई है और यहां पर सीपीआई नेता राजा राम सिंह की जीत हुई है। वहीं बीजेपी के उपेंद्र कुशवाहा भी काराकाट से हार गए हैं।

काराकाट में कब हुए थे चुनाव?

काराकाट लोकसभा सीट के सुर्खियां बटोरने की एक वजह आखिरी चरण में होने वाले मतदान भी थे। इस सीट पर सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग हुई थी। सुबह 7 बजे शुरू होने वाले मतदान में कुल 53.44 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला था।

यहां देखें: कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी 543 सीटों की पल-पल की अपडेट

किस-किस में हुई टक्कर

काराकाट सीट की शुरुआती लड़ाई एनडीए बनाम इंडिया गठबंधन की थी। एनडीए ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को काराकाट से उम्मीदवार बनाया। वहीं इंडिया गठबंधन ने भी सीपीआई (एमएल) के नेता राजा राम सिंह कुशवाहा को प्रत्याशी घोषित कर दिया।

पवन सिंह ने मारी एंट्री

10 अप्रैल 2024 को भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान करके सभी को चौंका दिया। पवन सिंह के आने से ना सिर्फ काराकाट का मुकाबला त्रिकोणीय हो गया बल्कि काराकाट का नाम भी बिहार की हॉट सीटों में जुड़ गया। बीजेपी में रहते हुए पवन सिंह ने अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को टक्कर दी। हालांकि बाद में बीजेपी ने पवन सिंह को पार्टी से निष्काषित कर दिया।

ये भी पढ़ें: UP-Bihar से केरल-बंगाल तक, Live देखिए लोकसभा रिजल्ट की कवरेज

काराकाट का चुनावी समीकरण

काराकाट सीट को कुशवाहा लैंड के नाम से भी जाना जाता है। 2009 में अस्तित्व में आई इस सीट पर हमेशा से कुशवाहा का कब्जा रहा है। 2009 के आम चुनाव में महाबली कुशवाहा काराकाट से जीते तो 2014 में उपेंद्र कुशवाहा ने काराकाट से जीत हासिल की। 2019 के आम चुनाव में महाबली कुशवाहा ने एक बार फिर से जीत दर्ज की। पिछले आंकड़ों से साफ है कि काराकाट में हमेशा कुशवाहा ही जीते हैं।

पवन सिंह बने चुनौती

मगर इस बार उपेंद्र कुशवाहा को टक्कर देने के लिए पवन सिंह मौजूद हैं। काराकाट के युवा वोटरों में पवन सिंह को लेकर तगड़ी लहर देखने को मिली। पवन सिंह ने भी काराकाट में लोगों से तमाम वादे किए। इमोशनल एंगल से लेकर विकास का मुद्दा उठाने तक पवन सिंह ने काराकाट के लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शायद यही वजह है कि काराकाट बिहार की उन चुनिंदा सीटों में शामिल थी, जहां खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी को वोट देने की अपील की थी।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो