whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bihar Lok Sabha Election Results Live: बिहार में कौन जीता कौन हारा, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bihar Chunav Results 2024: देश में लोकसभा चुनावों ने सभी को चौंका दिया है। हालांकि बिहार में एनडीए को भारी सफलता मिली है, लेकिन कुछ उलटफेर भी देखने को मिले हैं। यहां देखें सभी 40 सीटों की पूरी लिस्ट।
05:06 AM Jun 04, 2024 IST | Sakshi Pandey
bihar lok sabha election results live  बिहार में कौन जीता कौन हारा  यहां देखें पूरी लिस्ट
Bihar Lok Sabha Election 2024

Bihar Lok Sabha Chunav Results Live: लोकसभा चुनाव के बाद नतीजों का इंतजार आज खत्म हो गया है। देश की 543 सीटों पर रुझान आ गए हैं। बिहार की 40 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा, कौन आगे चल रहा है, इसकी पूरी जानकारी हम आपके लिए ला रहे हैं। पिछली बार बिहार में बीजेपी ने 40 में से 39 सीटें जीती थीं। ऐसे में 2024 के आम चुनाव में आखिर बिहार की जनता किसको अपना संसदीय नुमाइंदा चुनेगी? ये देखना बेहद दिलचस्प होगा। बिहार की 40 सीटों पर लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहें। यहां देखें 40 सीटों की पूरी लिस्ट।

Advertisement

यहां देखें: कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी 543 सीटों की पल-पल की अपडेट

नंबरलोकसभा सीटआगेपीछे
1.औरंगाबादअभय कुमार सिन्हा (RJD)सुशील कुमार सिंंह (BJP)
2.गयाजीतन राम मांझी (HUM)कुमार सर्वजीत (RJD)
3.नवादाविवेक ठाकुरश्रवण कुमार
4.जमुईअरुण भारती (LJP-Ram Vilas)अर्चना कुमारी (RJD)
5.किशनगंजमोहम्मद जावेद (Congress)मुजाहिद आलम (JDU)
6.पूर्णियाराजेश रंजन उर्फ पप्पू यादवसंतोष कुमार
7.कटिहारतारीक अनवर (Congress)दुलाल चंद्र गोस्वामी (JDU)
8.भागलपुरअजय कुमार मंडल (JDU)अजित शर्मा (Congress)
9.बांकागिरधारी यादव (JDU)जय प्रकाश नारायण यादव (RJD)
10.झंझारपुररामप्रीत मंडल (JDU)सुमन कुमार महासेठ (VIP)
11.सुपौलदिलेश्वर कामतचंद्रहास चौपाल
12.अररियाप्रदीप कुमार सिंंहशाहनवाज
13.मधेपुरादिनेश चंद्र यादवडीए कुमार चंद्रदीप
14.खगड़ियाराजेश वर्मा (LJP-Ram Vilas)संजय कुमार Communist Party of India (Marxist)
15.दरभंगागोपालजी ठाकुर (BJP)ललित कुमार यादव (RJD)
16.उजियारपुरनित्यानंद रायआलोक कुमार मेहता
17.समस्तीपुरशांम्भवीसन्नी हजारी
18.बेगूसराय गिरिराज सिंंह (BJP)अवधेश कुमार रॉय (CPI)
19.मुंगेरराजीव रंजन सिंंह उर्फ लल्लन सिंहकुमारी अनीता
20.सीतामढ़ीदेवेश चंद्र ठाकुरअर्जुन राय
21.मधुबनीअशोक कुमार यादवमोहम्मद अली अशरफ फातमी
22.मुजफ्फरपुरराज भूषण चौधरीअजय निषाद
23.सारणराजीव प्रताप रूड़ीरोहिणी आचार्य
24.हाजीपुरचिराग पासवान (LJP-Ram Vilas)शिव चंद्र राम (RJD)
25.वाल्मीकि नगरसुनील कुमारदीपक यादव
26.पश्चिमी चंपारणडॉ. संजय जायसवालमदन मोहन तिवारी
27.पूर्वी चंपारणराधा मोहन सिंंहडॉ. राजेश कुमार
28.शिवहरलवली आनंदरितु जायसवाल
29.वैशालीवीणा देवीविजय कुमार शुक्ला
30.गोपालगंजडॉ. आलोक सुमन (JDU)प्रेम नाथ चंचल (VIP)
31.सीवानविजयलक्ष्मी देवीहेना साहब
32.महाराजगंजजर्नादन सिंंह 'सिगरीवाल'आकाश कुमार सिंंह
33.नालंदाकौशलेंद्र कुमारडॉ. संदीप सौरव
34.पटना साहिबरवि शंकर प्रसादअंशुल अविजित
35.पाटलिपुत्रमीसा भारतीराम कृपाल यादव
36.आरासुदामा प्रसाद (CPI-ML)आर.के. सिंंह (BJP)
37.बक्सरसुधाकर सिंंह (RJD)मिथिलेश तिवारी (BJP)
38.सासाराममनोज कुमारशिवेश कुमार
39.काराकाटराजा राम सिंंह (CPI-MLL)पवन सिंह (IND)
40जहानाबादसुरेंद्र प्रसाद यादव (RJD)चंदेश्वर प्रसाद (JDU)

2019 में बीजेपी ने मारी थी बाजी

Advertisement

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने विपक्षी पार्टियों को क्लीन स्वीप कर दिया था। राज्य की 40 सीटों में से 39 सीटों पर एनडीए का कब्जा था। शायद यही वजह है कि विपक्ष ने एकजुट होकर बिहार का रण जीतने का फैसला किया और इसकी कमान पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सौंपी गई। तेजस्वी भी पिछले कई महीनों से बिहार में एक्टिव थे।

Advertisement

ये भी पढ़ें: UP-Bihar से केरल-बंगाल तक, Live देखिए लोकसभा रिजल्ट की कवरेज

कैसा रहा 2024 का आम चुनाव?

18वें लोकसभा चुनाव में बिहार का रण काफी दिलचस्प रहा। यहां बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए बनाम इंडिया गठबंधन का टकराव देखने को मिला। इंडिया गठबंधन की बागडोर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के हाथों में थी। तेजस्वी ने भी बिहार का समीकरण बदलने में पूरी जान फूंक दी। वहीं पूरे चुनावी मौसम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के तमाम स्टार प्रचारकों ने बिहार का जमकर दौरा किया। इसके अलावा भोजपुरी स्टार पवन सिंह और पप्पू यादव जैसे कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी सुर्खियों में रहे। इस दौरान नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला देखने को मिला। पीएम मोदी के आरोपों से लेकर तेजस्वी के सवालों ने बिहार के चुनावी मैदान को मजेदार बना दिया था।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो