whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कौन हैं एसएस अहलूवालिया? जो आसनसोल में 'बिहारी बाबू' को देंगे चुनौती

Who is SS Ahluwalia : देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी अखाड़ा सज गया है। राजनीतिक पार्टियां चुनावी रण में एक-दूसरे से दो-दो हाथ कर रही हैं। इस बीच भाजपा ने आसनसोल से एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ एसएस अहलूवालिया को चुनावी मैदान में उतारा है। आइए जानते हैं कि कौन हैं एसएस अहलूवालिया?
05:44 PM Apr 10, 2024 IST | Deepak Pandey
कौन हैं एसएस अहलूवालिया  जो आसनसोल में  बिहारी बाबू  को देंगे चुनौती
कौन हैं एसएस अहलूवालिया?

Who is SS Ahluwalia : देश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है। राजनीतिक पार्टियां भी चुनाव में एक्टिव हो गई हैं। दलों की ओर से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा रहा है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की, जिसमें पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया को चुनावी मैदान में उतारा गया है, जिनका मुकाबला टीएमसी प्रत्याशी और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा से होगा। आइए जानते हैं कि कौन हैं एसएस अहलूवालिया?

Advertisement

कौन हैं एसएस अहलूवालिया

एसएस अहलूवालिया मूलरूप से आसनसोल के जेके नगर निवासी हैं। उनका जन्म, प्राथमिक शिक्षा और विवाह आसनसोल में हुआ था। उन्होंने कलकत्ता यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की थी। वे राजनीति के अनुभवी नेता हैं। उन्होंने बतौर राज्यसभा सदस्य के रूप में राजनीति में एंट्री की। वे केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं। उन्होंने साल 2014 में दार्जिलिंग और 2019 में बर्धमान-दुर्गापुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी।

Advertisement

यह भी पढ़ें : क्‍या ब‍िहार में BJP को छोड़ इस पार्टी का दामन थामने जा रहे भोजपुरी स्‍टार पवन स‍िंह?

Advertisement

पहले बीजेपी ने पवन सिंह को दिया था टिकट

भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में ही आसनसोल से भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। इसके बाद विपक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि आसनसोल में बीजेपी को कोई प्रत्याशी नहीं मिल रहा है। अब भारतीय जनता पार्टी ने अपनी 10वीं सूची में इस सीट से एसएस अहलूवालिया को टिकट दिया है। वहीं, सीपीएम ने जाहनारा खां को उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें :  ‘मां से किया वादा करूंगा पूरा’, भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने बिहार की इस सीट से चुनाव लड़ने का किया ऐलान

भाजपा की 10वीं लिस्ट के बाद पवन सिंह ने चुनाव लड़ने की घोषणा की

भाजपा की 10वीं लिस्ट जारी होने के बाद भोजपुरी स्टार और सिंगर पवन सिंह ने एक फिर लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। उन्होंने ऐलान किया है कि वे बिहार की काराकाट सीट से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, अब उन्हें भाजपा से टिकट मिलने की उम्मीद नहीं है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो