किसी को लगा जुमला तो किसी ने बताया माफीनामा, भाजपा के घोषणा पत्र पर विपक्ष ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
BJP Election Manifesto Reaction: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा मुख्यालय में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा पत्र दिखाया। इसी के साथ पीएम मोदी ने घोषणा पत्र में लिखे प्रमुख बिंदुओं का भी जिक्र किया, जिसमें UCC लागू करने, मुफ्त बिजली और 3 करोड़ नए घर बनावने की गारंटी शामिल है। घोषणा पत्र का नाम मोदी की गारंटी रखा गया है। मगर अब इसपर विपक्ष की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
घोषणा पत्र नहीं माफीनामा- पवन खेड़ा
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बीजेपी के घोषणा पत्र से आपत्ति जताई है। पवन खेड़ा का कहना है कि BJP के घोषणापत्र के नाम से हमें आपत्ति है। इसका नाम माफ़ीनामा होना चाहिए। 10 साल सत्ता में रहने के बाद BJP को किसान मजदूर जवान सबसे माफी मांगनी चाहिए।
#WATCH दिल्ली: भाजपा के संकल्प पत्र पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "इससे देश में पहले किसी भी सरकार को गोलपोस्ट बदलने की 'बीमारी' नहीं हुई थी... आपने(भाजपा) 2014 में जो कहा था, 2019 में आपने उस पर कोई हिसाब नहीं दिया और 2019 में नए 'जुमले', नए गोलपोस्ट के साथ रख दिए। आप 2024… pic.twitter.com/fWERiZfCpb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2024
भाजपा का जुमला- सुप्रिया श्रीनेत
वहीं कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इस घोषणा पत्र को जुमला बताया है। सुप्रिया श्रीनेता ने कहा कि घोषणा पत्र में नौकरी शब्द महज 2 बार लिखा है। किसानों के MSP का जिक्र तक नहीं है। महिलाओं, आरक्षण और आतंकवाद जैसे मुद्दों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया है। घोषणा पत्र में 'म' से महंगाई 'म' से महिला 'म' से मणिपुर का भी जिक्र नहीं है।
कांग्रेस का वादा | BJP का जुमला
सरकारी नौकरी: 30 लाख | कोई जिक्र नहीं
MSP: कानूनी गारंटी | कोई जिक्र नहीं
नारी शक्ति: महिलाओं को हर साल ₹1 लाख | कोई जिक्र नहीं
नारी शक्ति: सरकारी नौकरी में महिलाओं को 50% आरक्षण | कोई जिक्र नहीं
महंगाई: दाम को नियंत्रित करेंगे | कोई… pic.twitter.com/0vHYt66DHH
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) April 14, 2024
गरीब जनता के लिए कुछ नहीं- तेजस्वी यादव
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। तेजस्वी यादव का कहना है कि इस घोषणा पत्र में कुछ नहीं है सिर्फ इधर-उधर की बातें हैं। बिहार के लिए कुछ नहीं है, बिहार के गरीब जनता के लिए कुछ नहीं है, बिहार के विशेष पैकेज को लेकर कुछ नहीं है, बिहार के विशेष दर्जे को लेकर कुछ नहीं है, सिर्फ और सिर्फ इधर-उधर की बातें की गई है।
तेजस्वी यादव का कहना है कि एक भी नौकरी का वादा नहीं किया गया है उन्होंने यह भी कहा कि जो यह बोल रहे हैं कि हम गरीबों को मुफ्त अनाज दे रहे हैं यह कांग्रेस के समय से चला रहा है। भाजपा का घोषणा पत्र कुछ नहीं है यह घोषणा पत्र सिर्फ इधर-उधर की बटन वाला घोषणा पत्र है।
#WATCH पटना: भाजपा के 'संकल्प पत्र' पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...60% देश के युवा हैं जिनके बारे में कोई जिक्र नहीं है... कितनी नौकरी देंगे नहीं देंगे इसकी चर्चा नहीं है... बिहार के साथ-साथ जितने गरीब प्रदेश हैं, उन्हें आगे बढ़ाने के लिए… pic.twitter.com/fCZJanwh8a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2024
अंबेडकर जयंती पर सामने आया संकल्प पत्र- सीएम मोहन यादव
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भाजपा के संकल्प पत्र की खूब तारीफ की है। मोहन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का शुरु से डॉ भीमराव अंबेडकर जी के मूल भाव को समझते हुए आगे बढ़ रही है और भाजपा की पंच निष्ठाओं में से एक लोकतंत्र भी है। हम संविधान के मूल भाव को स्थापित करते हुए चले रहे है और यही कारण है कि जो कांग्रेस 60 सालों में नहीं कर पाए वह दस वर्षों में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने करके दिखाया है। एक चाय वाले के परिवार से निकलकर मोदी जी ने देश में लोकतंत्र की प्रतिष्ठा बढ़ाई। भारतीय जनता पार्टी ने अम्बेडकर जयंती के अवसर नए संकल्प पत्र को समाज के सामने लाने का निर्णय किया है।
#WATCH भोपाल (मध्य प्रदेश): बीजेपी द्वारा घोषणापत्र - 'संकल्प पत्र' जारी करने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हम अपना संकल्प पत्र जारी किए हैं और देश के सामने अपनी बात रखी है जिसके लिए मैं बीजपी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को बधाई… https://t.co/etRJK1hPOu pic.twitter.com/lTtUtsBhqs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2024
मोदी की गारंटी पूरी होगी- चिराग पासवान
चिराग ने कहा कि मोदी के गारंटी को पूरा करने की गारंटी है। प्रधानमंत्री की वजह से ही धारा 370 खत्म हुई। क्या किसी और सरकार में यह हिम्मत थी कि वह 370 को खत्म करती है? क्या किसी सरकार में इच्छा शक्ति थी कि वह राम मंदिर का निर्माण करती है? क्या किसी और सरकार में इतनी इच्छा शक्ति थी कि वह नारी शक्ति अधिनियम को लागू करती ? महिमा महिलाओं के सम्मान के लिए शौचालय का निर्माण किया गया। वहीं उनके स्वास्थ्य के लिए उज्ज्वला योजना दी गई। कोई गरीब परिवार स्वास्थ्य लाभ से वंचित न रहे उसके लिए आयुष्मान योजना भी दी गई। यह संकल्प पत्र आया गया है। पूर्ण विश्वास है कि आने वाले 5 साल में पूरा किया जाएगा।
#WATCH पटना: बीजेपी संकल्प पत्र पर LJP(राम विलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, " ये ऐसी गारंटी है जो हर गारंटी के पूरा होने की गारंटी है। मेरे पीएम का नाम हर गारंटी को पूरा करने की गारंटी है और ये पिछले एक दशक में हमने इस बात का अनुभव किया है....ये विश्वास बढ़ता है कि जो आज… pic.twitter.com/wETFUWvMak
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2024