whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

BJP Second List: डिप्टी सीएम के भाई का पूर्व पीएम के दामाद से मुकाबला, जानें कौन हैं CN मंजूनाथ

BJP Second List For Lok Sabha Election 2024 : देश में किसी भी दिन लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा हो सकती है। इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा रही है। इसी क्रम में भाजपा ने दूसरी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में कर्नाटक की सबसे हॉट सीट बेंगलुरु ग्रामीण से पूर्व पीएम के दामाद को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
11:21 PM Mar 13, 2024 IST | Deepak Pandey
bjp second list  डिप्टी सीएम के भाई का पूर्व पीएम के दामाद से मुकाबला  जानें कौन हैं cn मंजूनाथ
भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट।

BJP Second List For Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा ने बुधवार को दूसरी लिस्ट जारी कर दी, जिसमें 72 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। पार्टी ने कर्नाटक के लिए 20 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक की सबसे हॉट सीट बेंगलुरु ग्रामीण से पूर्व प्रधानमंत्री के दामाद को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस से डिप्टी सीएम के छोटे भाई उम्मीदवार हैं। आइए जानते हैं कि कौन हैं सीएन मंजूनाथ?

Advertisement

कौन हैं सीएन मंजूनाथ?

डॉ. सीएन मंजूनाथ पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के दामाद हैं। साथ ही वे कार्डियोलॉजिस्ट भी हैं। 17 सालों तक वे राज्य सरकार के श्रीजयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवास्कुलर साइंसेज एंड रिसर्च के हेड थे। कर्नाटक में जेडीएस के साथ गठबंधन के तहत भाजपा ने अपने चुनाव चिह्न पर डॉ. सीएन मंजूनाथ को बेंगलुरु ग्रामीण से उम्मीदवार घोषित किया है।

Advertisement

यह भी पढे़ं : BJP Second Candidate List में विवेक बंटी साहू कौन? जो कमलनाथ के बेटे को देंगे टक्कर

Advertisement

कौन हैं डीके सुरेश?

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के छोटे भाई डीके सुरेश हैं। उन्होंने पहली बार साल 2023 में चुनाव लड़ा था, जब पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के बेटे और पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने इस्तीफा दे दिया था। डीके सुरेश ने लोकसभा उपचुनाव में जीत हासिल की थी। इसके बाद से वे लगातार तीन बार सांसद रह चुके हैं।

यह भी पढे़ं : हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान, पशुपति पारस को राज्यपाल का ऑफर, देखें सीट शेयरिंग का फॉर्मूला

जानें क्या है कर्नाटक में चुनावी समीकरण

कर्नाटक में इस वक्त कांग्रेस की सरकार है और डीके शिवकुमार डिप्टी हैं। साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का गृह राज्य भी है। राज्य में लोकसभा की कुल 28 सीटें हैं, जिनमें से 20 सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा ने 25 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि जेडीएस और निर्दलीय के पाले में एक-एक सीटें गई थीं। मोदी लहर में भी डीके शिवकुमार के छोटे भाई डीके सुरेश अपनी सीट बेंगलुरु ग्रामीण बचाने में सफल हुए थे। इस बार एनडीए के तहत भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल (सेक्युलर) (JDS) ने मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो