नहीं रहे BPL के संस्थापक टीपीजी नांबियार, लंबे समय से थे बीमार; पीएम मोदी समेत इन हस्तियों ने जताया शोक
TPG Nambiar Passed Away: बीपीएल के फाउंडर टीपीजी नांबियार का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार थे। गुरुवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। नांबियार एक सफल कारोबारी और दूरदर्शी व्यक्ति थे। उन्होंने अपने आवास पर सुबह सवा 10 बजे अंतिम सांस ली। वे लोगों के बीच टीपीजी के नाम से लोकप्रिय थे। वे पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर के ससुर थे।
यह भी पढ़ें:कौन थी गुरसिमरन कौर? 3 साल पहले जालंधर से गई थी कनाडा, बेकरी के ओवन में धधकती मिली बॉडी
उनकी तबीयत काफी समय से ठीक नहीं थी। राजीव चंद्रशेखर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उनके निधन की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा है कि उनके ससुर टीपीजी नांबियार का निधन हो गया है। वे काफी दुखी हैं। वे एक सच्चे दूरदर्शी थे। उन्होंने भारत के सबसे भरोसेमंद उपभोक्ता ब्रांडों में बीपीएल को स्थापित किया था। मैं अब अपने चुनावी अभियान से ब्रेक लेकर बेंगलुरु लौट रहा हूं। दुख की इस घड़ी में अपने परिवार के साथ रहूंगा।
Shri TPG Nambiar Ji was a pioneering innovator and industrialist, who was a strong votary of making India economically strong. Pained by his passing away. Condolences to his family and admirers.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2024
पीएम मोदी ने कही ये बात
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट अपलोड कर नांबियार के निधन पर दुख व्यक्त किया। मोदी ने लिखा कि टीपीजी नांबियार एक अग्रणी नवप्रवर्तक और उद्योगपति थे। जिनका नाम भारत को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने वाले प्रबल समर्थकों में माना जाता था। उनके निधन से मैं दुखी हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के लिए संवेदना प्रकट करता हूं।
Sad to learn of the passing of Shri TPG Nambiar (96), visionary Kerala industrialist who ushered in a new chapter in electronics manufacturing here by setting up a state-of-the-art facility at Palakkad after acquiring British Physical Laboratories in 1961, renamed BPL Limited. A… pic.twitter.com/f6oV0YFQpv
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 31, 2024
उनके निधन पर कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने भी शोक व्यक्त किया। येदियुरप्पा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि टीपीजी नांबियार उनके काफी करीबी रहे हैं। उन्होंने बीपीएल ब्रांड को नई ऊंचाइयां दीं। मैं उनके निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। उनके योगदान और विरासत को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उनके परिजनों के प्रति वे अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।
यह भी पढ़ें:‘नेतन्याहू के बेडरूम तक पहुंच सकते हैं हमारे ड्रोन…’, हिजबुल्लाह की इजराइल को धमकी, जंग रोकने को दिया ये ऑफर