चुनाव प्रचार पर निकले कांग्रेस जिला अध्यक्ष का एक्सीडेंट, छोटे भाई को भी आई चोट
Breaking News Live Updates : देश में एक तरफ लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां अपने चरण पर हैं तो दूसरी चरफ आईपीएल 2024 का मुकाबला चल रहा है। आपके शहर में क्या हो रहा है? देश-दुनिया की अच्छी खबरों, घटनाओं और कार्यक्रमों से अपडेट रहने के लिए News 24 देखते रहिए।
सड़क हादसे में घायल हुए कांग्रेस नेता
मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार पर निकले कांग्रेस नेता का एक्सीडेंट हो गया। जबलपुर कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष नीलेश जैन हादसे के शिकार हो गए। भेड़ाघाट के उड़ना ग्राम के पास सड़क पर अचानक एक बच्चा आ गया। इस पर नीलेश के भाई ने गाड़ी की ब्रेक मारी, जिससे कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
बीजेपी उम्मीदवार ने चुनाव प्रचार के दौरान महिला को किया Kiss
पश्चिम बंगाल की मालदा सीट से भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा सांसद खगेन मुर्मू पर बड़ा आरोप लगा है। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक महिला को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। भाजपा उम्मीदवार ने चुनाव प्रचार के दौरान उस महिला को किस किया। इसे लेकर कांग्रेस और टीएमसी ने निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने लोगों से मांगे सुझाव, बोले- जवाब देता रहूंगा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के घोषणापत्र को लेकर लोगों से सुझाव मांगे थे। उन्होंने कहा कि लोगों को हमारा मेनिफेस्टो अच्छा लगा। इस दौरान राहुल गांधी ने जनता का जवाब भी दिया। उन्होंने आगे कहा कि माधुरी से बातचीत हुई, वो बीमा के लिए काम करती हैं और उन्होंने हमारी आने वाली सरकार के लिए काफी अच्छे सुझाव दिए। 2 लाख कमेंट, 10000 ईमेल पढ़ रहा हूं- हमारे 'न्याय पत्र' के लिए आप ही संवाददाता हो, और आप ही सर्वेकर्ता। अपने विचार भेजते रहें, मैं आपके सवालों का जवाब देता रहूंगा।
कितना नीचे गिरेगी सरकार
पूर्णिया के बेटे को और कितना
परेशान करेगी? जनता जवाब देगी!बीजेपी-जदयू की सरकार का
हार का डर अच्छा लगा! मुझे Y श्रेणी की
सुरक्षा देने के लिए इनके पास पुलिस बल नहीं है।
छापा मारने सैकड़ों पुलिस भेज दिया। pic.twitter.com/NkSklcgboH— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) April 11, 2024
पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी के ठिकाने पर छापा
लोकसभा चुनाव 2024 के बीच पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के ऑफिस पर छापा पड़ा है। पुलिस ने उनके ठिकाने पर छापेमारी की। इसे लेकर पप्पू यादव ने कहा कि सरकार कितना नीचे गिरेगी। बीजेपी-जदयू की सरकार का हार का डर अच्छा लगा।
सीएम के बेटे श्रीकांत शिंदे ने सलमान खान से की मुलाकात
ईद उल फितर के मौके पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से मिलने के लिए पहुंचे। श्रीकांत शिंदे ने सलमान खान और उनके परिवार से मुलाकात की और उन्हें रमजान ईद के मौके पर शुभकामनाएं दीं।
Mumbai: On Praful Patel's claim that 'Sharad Pawar was 50% ready to join hands with BJP in 2023', NCP-SCP chief Sharad Pawar says "Who went there and who stayed? From the day he is referring till today, what is the situation?...Did I go anywhere? No..." pic.twitter.com/W7o7zWUK63
— ANI (@ANI) April 11, 2024
प्रफुल्ल पटेल के दावे पर क्या बोले शरद पवार
प्रफुल्ल पटेल ने दावा किया था कि शरद पवार 2023 में बीजेपी से हाथ मिलाने के लिए 50 प्रतिशत तैयार थे, इसे लेकर एनसीपी (SP) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि वहां कौन गया और कौन रुका? जिस दिन से वे इसका जिक्र कर रहे हैं, आज क्या स्थिति है। मैं कहीं नहीं गया।