whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

आ रहा 938km लंबा तूफान, माइनस में जाएगा तापमान, 3 घंटे में 20mm बारिश का अनुमान

World News: ब्रिटेन से लेकर फ्रांस तक बना निम्न दबाव का क्षेत्र तूफानी स्थिति पैदा कर सकता है। इस दौरान भयंकर बारिश होने का अनुमान है, जबकि हवा की रफ्तार 80 मील प्रति घंटा रह सकती है।
09:07 AM Sep 15, 2024 IST | Nandlal Sharma
आ रहा 938km लंबा तूफान  माइनस में जाएगा तापमान  3 घंटे में 20mm बारिश का अनुमान
ब्रिटेन में आने वाले दिनों में भारी बारिश का अनुमान है।

World News: ब्रिटेन में आने वाले दिनों में भयंकर तूफान का अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक ब्रिटेन के फरो आइलैंड से फ्रांस के ब्रेस्ट तक 938 किलोमीटर लंबा निम्न दबाव का क्षेत्र बना है, जिसके चलते इस पूरे इलाके में भयंकर तूफान की स्थिति बनी हुई है। ब्रिटेन के मौसम विभाग की ओर से जारी मैप को लाल, नारंगी, ग्रीन और ब्लू कलर में ढंका दिखाया गया है। विभाग के मुताबिक तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 50 मील (80 किलोमीटर) प्रति घंटा रह सकती है। वहीं 3 घंटे में 20 मिमी बारिश होने का अनुमान है।

Advertisement

ब्रिटेन के मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वी एंग्लिया और दक्षिण पूर्वी इंग्लैंड के कुछ हिस्सों को छोड़कर हर जगह बारिश होगी। उत्तरी वेल्स, खासतौर पर एरी नेशनल पार्क (स्नोडोनिया) में सबसे ज्यादा बारिश होगी, जहां कुछ ही घंटों में 18 से 19 मिमी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक पर्थ, किन्नौस और एबरडीनशर में इसी समय लगभग 15 मिमी बारिश होगी।

ये भी पढ़ेंः सेक्स के दौरान 10 में से 8 कपल इस वायरस से होते हैं संक्रमित, जानें किसे ज्यादा खतरा?

Advertisement

गाड़ी चलाते वक्त रहें सावधान

रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहरा और धुंध बारिश के साथ मिलकर उत्तरी इंग्लैंड में खतरनाक स्थिति पैदा कर देंगे। ऐसे में सुबह के वक्त वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतनी होगी। मैप से पता चलता है कि पूरे कम्ब्रिया और लेक डिस्ट्रिक्ट में कोहरे की स्थिति होगी, जहां 15 मिमी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक हवा का रुख दक्षिण की ओर होगा। स्कॉटलैंड के उत्तर पूर्वी तट की ओर सबसे तेज हवा चलेगी। एबरडीन, फ्रेजरबर्ग और जॉन ओ'ग्रट्स के तटीय इलाकों में हवा की रफ्तार 50 मील प्रति घंटा रह सकती है। आयरलैंड के तटीय इलाकों में भी हवा की रफ्तार बहुत तेज रहने का अनुमान है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः कैटवॉक कोच क्रिस्टीना जोक्सिमोविच कौन, जिनका पति ने मर्डर कर शव के टुकड़ों को मिक्सी में पीसा

दिन में गर्म, रात में ठंडा

मौसम विभाग का अनुमान है कि 18 सितंबर से 27 सितंबर के दौरान दिन का तापमान कई इलाकों में औसत से ज्यादा रह सकता है। हालांकि रात में मौसम ठंडा रहेगा। शुक्रवार को उत्तरी यॉर्कशर में तापमान -2.7 डिग्री सेंटीग्रेड था, वहीं साउथ नेविंगटन, ऑक्सफोर्डशर, पोविस, लिसडिनम में तापमान बहुत कम रहने का अनुमान है।

इस हफ्ते स्कॉटिश पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई है, लेकिन मौसम विभाग ने इसे असामान्य नहीं बताया है। आने वाले दिनों में स्कॉटिश हाइलैंड्स पर मौसम ठंडा रहने का अनुमान है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो