Video: ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक की पत्नी छुट्टियां मनाने पहुंचीं गोवा, वॉटर स्पोर्ट्स करते किया गया स्पॉट
Rishi Sunak Wife: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को गोवा में स्पॉट किया गया है। सोशल मीडिया पर ‘वाटर स्पोर्ट्स’ करती उनकी फोटो व वीडियो वायरल हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षता मूर्ति अपनी दो बेटियों और मां सुधा मूर्ति, पिता नारायणमूर्ति और अन्य कुछ लोगों के साथ दक्षिण गोवा के बेनौलिम तट पर छुट्टियां मनाते देखी गई हैं।
मछुआरों ने कहा-बेहद सादगी से पेश आईं
बता दें अक्षता के पिता नारायणमूर्ति इंफोसिस के सह-संस्थापक हैं। स्थानीय मछुआरों ने कहा कि अक्षता ने अपने बच्चों के साथ वाटर स्पोर्ट्स किए। उन्होंने करने से पहले इनके सुरक्षित होने के बारे में पूछा। उन्होंने पूछा की क्या ब्रिटेन से यहां ओर भी लोग आते हैं?
और पढ़िए – अखिलेश यादव ने दो महिला नेताओं को सपा से बाहर निकाला, स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का किया था विरोध
ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक की पत्नी गोवा में आम लोगों की तरह मना रहीं हैं छुट्टियां
◆ साथ में पिता नारायण मूर्ति और मां सुधा मूर्ति भी मौजूद हैं
◆ लोग ने की सादगी की तारीफ
Akshata Murthy | #AkshataMurthy pic.twitter.com/03VtoxIOax
— News24 (@news24tvchannel) February 16, 2023
और पढ़िए – पार्टी संविधान में संशोधन करेगी कांग्रेस, 24 फरवरी से पहले हो सकता है पेश, जानें क्या होंगे बदलाव?
बेटियों ने किया जमकर एन्जॉय
गौरतलब है कि अक्षता और सुनक की साल 2009 में शादी हुई थी। उनकी बेटियों के नाम अनुष्का और कृष्णा हैं। मछुआरों ने कहा कि दोनों बच्चियां वाटर स्पोर्ट्स को लेकर काफी उत्साहित थी और उन्होंने इसे खूब एन्जॉय किया। मछुआरों के मुताबिक अक्षता बेहद सरलता से उनके बीच रहीं। उन्होंने गोवा में पयर्टन स्थल के बारे में पूछा।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
(Zolpidem)