BSF के डीजी और स्पेशल डीजी हटाए गए, केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई
BSF Special DG: भारत-पाकिस्तान की सीमाओं पर सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही बीएसएफ के डीजी और स्पेशल डीजी को हटा दिया गया है। केंद्र सरकार ने एक आदेश जारी कर दोनों को उनके वर्तमान पद से हटाकर उनके मूल कैडर राज्यों में वापस भेज दिया गया है। बता दें बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल और स्पेशल डीजी वाईबी खुरानिया को उनके पद से हटाया गया है।
The Appointments Committee of the Cabinet has approved the proposal of the Ministry of Home Affairs for the premature repatriation of YB Khurania, IPS, Special DG, BSF to his parent cadre with immediate effect. pic.twitter.com/VjgvHfw9do
— ANI (@ANI) August 2, 2024
मूल कैडर राज्यों में वापस भेजे गए हैं दोनों अधिकारी
जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा किसी सुरक्षा बल के दो शीर्ष अधिकारियों को एक साथ हटाना बड़ी कार्रवाई है। फिलहाल इसके कारणों के बारे में पता नहीं चला है। आदेश के मुताबिक दोनों अर्धसैनिक बल के अधिकारियों को तुरंत उनके मूल कैडर राज्यों में वापस भेज दिया गया है। यह आदेश अचानक क्यों और किस कारण से किया गया?, इसकी जानकारी फिलहाल नही दी गई है।
बॉर्डर पर तैनात रहती है BSF
बता दें बीएसएफ पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत अन्य संवेदनशील बॉर्डरों पर तैनात रही है। बॉर्डर पर देश की सुरक्षा में तैनात ये बल बेहद तेजतर्रार और दमखम रखता है। बता दें बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल को उनके पद से हटाकर उनके मूल राज्य कैडर केरल भेजा गया है। वहीं, बीएसएफ के स्पेशल डीजी वाईबी खुरानिया को भी उनके मूल राज्य कैडर भेजने का आदेश हुआ है।
यह भी पढ़ें:अभी और बिगड़ेंगे हालात, सितंबर भी अपने साथ लाएगा भूस्खलन और बाढ़ जैसी आपदाएं, रहिए तैयार