whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bulldozer की कीमत कितनी? लोग इससे कर रहे मोटी कमाई! घंटों के हिसाब से मिलता है किराया...

Bulldozer Price In India: बुलडोजर का अलग-अलग राज्यों में किराया 700 रुपये घंटे से लेकर 1000 रुपये घंटे तक होता है।
05:00 PM Nov 13, 2024 IST | Amit Kasana
bulldozer की कीमत कितनी  लोग इससे कर रहे मोटी कमाई  घंटों के हिसाब से मिलता है किराया
प्रतिकात्मक फोटो, क्रेडिट गूगल

Bulldozer Price In India: सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक, अपराधियों से लेकर नेताओं तक, अधिकारियों से लेकर आम जनता तक इन दिनों सबकी बातचीत में बुलडोजर शामिल है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने कहा कि कानून का शासन यह सुनिश्चित करता है कि लोगों को यह पता हो कि उनकी संपत्ति को बिना किसी उचित कारण के नहीं छीना जा सकता।

Advertisement

क्या कभी आपने सोचा है कि ये बुलडोजर आता कितने का है? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुलडोजर का घंटों के हिसाब से किराया मिलता है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और मध्यप्रदेश सरकार ने इन्हें किराए पर लिया हुआ है। सरकारी सिविक एजेंसियों के अलावा निजी बिल्डर और कामों में लोग इसका यूज करते हैं। देश में पांच से ज्यादा कंपनियां अलग-अलग मॉडल के बुलडोजर बनाती है।

ये भी पढ़ें: वायनाड के नतीजे आने से पहले ही राहुल गांधी ने प्रियंका को दिया ये ‘टास्क’, शेयर की वीडियो

Advertisement

Advertisement

कितने रुपये का आता है 'बुलडोजर'?

जानकारी के अनुसार बुलडोजर, JCB या Backhoe Loader इसे कई नाम से जाना जाता है। इसमें एक तरफ लोडर और दूसरी होती है बकेट होता है। बाजार में इसके कई मॉडल आते हैं, और इनकी कीमत भी अलग-अलग होती है। जानकारी के अनुसार बाजार में इसके 3डी एक्स, 3डीएक्स सुपर और जेसीबी 3डी एक्सट्रा समेत कई मॉडल आते हैं, इनमें बेसिक अंतर इनके फीचर्स और क्षमता का होता है। कीमत की बात करें तो ये बाजार में 20 लाख से 35 लाख रुपये में मिल रहे हैं।

1000 रुपये घंटे मिलता है किराया

जानकारी के अनुसार बुलडोजर का अलग-अलग राज्यों में किराया 700 रुपये घंटे से लेकर 1000 रुपये घंटे तक होता है। बता दें बुलडोजर 5 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है, ये डीजल से चलता है। इसमें लगे ब्लेड की मदद से मलबा, मिट्टी और अन्य चीजों को उठाते हैं। बता दें लोड बढ़ने पर इसकी माइलेज कम हो जाती है। समय-समय पर इसकी सर्विस करवानी पड़ती है।

ये भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: धड़ाम गिरे सोने-चांदी के दाम, 2 दिनों में 2,510 रुपये तक की गिरावट; जानें आज के ताजा भा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो