whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

DGCA में क्यों हुआ बड़ा फेरबदल? फ्लाइट ऑपरेशंस के प्रमुख को हटाया, कैप्टन श्वेता सिंह को जिम्मेदारी

DGCA Terminates Flight Operations Chief: डीजीसीए ने अपने चीफ फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर कैप्टन विवेक छाबड़ा का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है और कैप्टन श्वेता सिंह को यह जिम्मा दिया है।
10:59 PM Jan 24, 2024 IST | Gaurav Pandey
dgca में क्यों हुआ बड़ा फेरबदल  फ्लाइट ऑपरेशंस के प्रमुख को हटाया  कैप्टन श्वेता सिंह को जिम्मेदारी
Representative Image (Pixabay)

DGCA Terminates Flight Operations Chief : डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने बुधवार को अपने चीफ फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर कैप्टन विवेक छाबड़ा का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया। इस संबंध में जारी एक बयान के अनुसार डीजीसीए ने यह फैसला ‘प्रशासनिक आधार पर और जनता के हित’ में लिया है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार अब यह जिम्मेदारी कैप्टन श्वेता सिंह को दी गई है। श्वेता सिंह इस विभाग की डिप्टी भी हैं। बयान के मुताबिक कैप्टन छाबड़ा मार्च 2021 में डीजीसीए के साथ जुड़े थे। उनका कॉन्ट्रैक्ट जून 2025 तक बढ़ाया भी गया था।

Advertisement

सख्त रुख अपना रहा है डीजीसीए

मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों के अनुसार छाबड़ा के खिलाफ ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली थी कि उन्हें निकाल दिया जाए। लेकिन डीजीसीए पिछले साल से अंदरूनी बदलाव कर रही है। पिछले साल नवंबर में इसने फ्लाइट ट्रेनिंग विभाग के प्रमुख कैप्टन अनिल गिल का ट्रांसफर किया था और एयरोस्पोर्ट्स का प्रमुख बना दिया था।

Advertisement

गिल के मामले में उनके खिलाफ एक शिकायत मिली थी। आरोप लगाया गया था कि गिल अपने पद का उपयोग पायलटों और फ्लाइट स्कूलों या फ्लाइट ट्रेनिंग संगठनों (एफटीओ) को उनसे जुड़ी कंपनियों को रिश्वत देने के लिए मजबूर करने के लिए किया था ताकि अगर वे नियमों और प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पाए जाएं तो एक्शन न हो।

इस कदम के कुछ दिन बाद ही डीजीसीए ने अपने विभिन्न विभागों से 19 अधिकारियों का तबादला बी कर दिया था। इस मामले में जानकारी मिली थी कि इन अधिकारियों के खिलाफ कभी कोई शिकायत नहीं मिली थी।

ये भी पढ़ें: कैसे हर भारतीय को मिला तिरंगा फहराने का अधिकार?

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के खिलाफ असम में क्यों दर्ज की गई FIR?

ये भी पढ़ें: क्या सेना में किया जा सकता है ChatGPT का इस्तेमाल?

ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, सिर पर चोट

(ebsta.com)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो