होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

बदल गया दौर, घोड़ी और बग्घी की सवारी हुई पुरानी; अब दूल्हे की ग्रैंड एंट्री की तैयारी

Car Copter Trending Groom Entry : पहले जहां शादियों में घोड़े और बग्घी पर दूल्हा बारात लेकर अपनी दुल्हन को लेने जाता था। बदलते इस दौर में अब शादियों का ट्रेंड चेंज हो चुका है। घोड़ी और बग्घी की सवारी पुरानी हो चुकी है।आज के समय में सभी की यही ख्वाहिश रहती है अपनी शादी में धमाकेदार एंट्री के साथ लोगों का ध्यान खीच सके। अब दूल्हे की सवारी बदल चुकी हैं। आइए हम आपको बताएंगे कि कैसे शादी में होगी दूल्हे की ग्रैंड एंट्री?
11:48 AM Apr 06, 2024 IST | News24 हिंदी
दूल्हे की नई सवारी
Advertisement

Car Copter Trending Groom Entry : आज के इस बदलते दौर में शादियों का ट्रेंड बदल चुका है। घोड़ी और बग्घी की सवारी पुरानी हो चली है। उत्तर प्रदेश और बिहार में कार-कॉप्टर दूल्हे की सवारी बन रहा है। लोग इसे शादी विवाह के लिए बुक कर रहे हैं। वेडिंग सीजन में तो इसकी इतनी मांग है कि कई महीनों पहले इसकी बुकिंग करनी पड़ती है। कार-कॉप्टर का क्रेज की सवारी का क्रेज दूल्हों में तेजी से बढ़ रहा है ।

Advertisement

 क्या हैं कार कॉप्टर?

दूल्हे की सवारी के लिए बने कार- कॉप्टर छोटी कारों को जुगाड़ से बनाए गए हेलीकॉप्टर है। बता दें यूपी के अंबेडकर नगर के रहने वाले दो भाइयों ईश्वरदीन और परमेश्वरदीन प्रजापति ने मिलकर अपनी कार को ऐसा बदल डाला, कि जब लोगों ने इनकी कलाकारी को देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने अपनी कार को हेलीकॉप्टर की तरह एक नया लुक दिया। छत और पीछे के हिस्से पर दो घूमने वाले पंखे लगाए और गाड़ी के पिछले हिस्से में लोहे की टेल लगाई गई जिसके बाद एक साधारण सी दिखने वाली कार चलते-फिरते हेलीकॉप्टर में बदल गई । कार के साथ किया गय यह प्रयोग काफी सफल साबित हुआ और कार- कॉप्टर तेजी से फेमस हो गया। बता दें कि यूपी और बिहार में कार- कॉप्टर दूल्हों की पहली पसंद बना हुआ हैं ।

2.5 लाख में बनकर तैयार हुआ कार कॉप्टर

हेलीकॉप्टर सा दिखने वाले कार- कॉप्टर को तैयार करने में 2.5 लाख का खर्चा आया है। बिहार और उत्तर प्रदेश में शादी में दूल्हे अपनी बारात निकालने और दुल्हन को विदा करने के लिए इसका खूब यूज कर रहे हैं। इसको बनाने वाले दोनों भाइयों ने बताया कि उनका प्लान था कि शादियों में इसकी बुकिंग करेंगे, लेकिन उससे पहले पुलिस ने उनकी कार-कॉप्टर को पकड़ लिया। पुलिस ने बिना इजाजत बदलाव करने और ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिए जुर्माना लगाकर कार- कॉप्टर को छोड़ा।

ये भी पढ़ें: - दुल्हन के लिए कुछ भी करेगा! कार को लगाए ‘पंख’, पुलिस ने ‘कतरे’, देखें वीडियो

Advertisement

Open in App
Advertisement
Tags :
Ambedkar Nagar NewsBihar NewsUttar Pradesh News
Advertisement
Advertisement