whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

'AIMIM को वोट देना मतलब पाकिस्तान को वोट देना...' बयान को लेकर नवनीत राणा के खिलाफ मामला दर्ज

Lok Sabha Election 2024: अमरावती से भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा के खिलाफ चुनाव आयोग ने हैदराबाद के स्थानीय थाने में पाकिस्तान को लेकर दिए बयान के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने यह बयान माधवी लता के प्रचार के दौरान दिया था।
03:43 PM May 10, 2024 IST | Rakesh Choudhary
 aimim को वोट देना मतलब पाकिस्तान को वोट देना     बयान को लेकर नवनीत राणा के खिलाफ मामला दर्ज
भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा।

Navneet Rana: महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा पर आचार संहिता उल्लघंन का मामला दर्ज करवाया है। यह मामला राणा के उस बयान के खिलाफ दर्ज कराया गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के पक्ष में डाला गया हर वोट पाकिस्तान के लिए होगा। बता दें कि नवनीत राणा ने यह बयान हैदराबाद में भाजपा प्रत्याशी माधवी लता के प्रचार के दौरान दिया था।

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने बयान देकर बताया कि यह मामला EC की शिकायत पर दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चुनाव आयोग के एफएसटी उड़न दस्ते के इंचार्ज कृष्ण मोहन ने नवनीत राणा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शादनगर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक प्रताप लिंगम ने एएनआई को बताया कि राणा के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पाकिस्तान एआईएमआईएम और राहुल गांधी पर प्रेम दिखा रहा है

बता दें कि नवनीत ने यह बयान गुरुवार को हैदराबाद में भाजपा प्रत्याशी माधवी लता के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए दिया था। उन्होंने कहा कि अगर लोग एआईएमआईएम और कांग्रेस को वोट देते हैं तो इसका मतलब उन्होंने पाकिस्तान को वोट दिया है। उनका वोट सीधे पाकिस्तान को जाएगा। राणा यहीं नहीं रुकीं उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह एआईएमआईएम और राहुल गांधी पर पाकिस्तान प्रेम दिखा रहा है। इन लोगों का एक ही उद्देश्य है मोदी जी की हार सुनिश्चित करना और राहुल को जीत दिलाना।

हमें सिर्फ 15 सैकंड लगेंगे- राणा

इससे पहले नवनीत राणा ने अकबरुद्दीन ओवैसी को लेकर कहा था कि आपको 15 मिनट लगेंगे लेकिन हमें सिर्फ 15 सेकंड लगेंगे। राणा ने यह वीडियो अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने ओवैसी बंधुओं को टैग किया था। बता दें कि 2013 में हैदराबाद में रैली को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ने कहा था कि अगर पुलिस को 15 मिनट के हटा दिया गया तो इस देश में हिंदू-मुस्लिम की जनसंख्या एक अनुपात में आ जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Pawan Singh ने की 1 साल में महज 51 लाख की कमाई, खुद को एक्‍टर नहीं बताया समाजसेवी; 6 मामले दर्ज

ये भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल जेल से कब बाहर आंएगे‌? क्या शर्तों पर मिलेगी ‘आजादी’; जानें पूरा प्रोसेस

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो