Video: चेन्नई एयरफोर्स शो में क्यों जुटी 16 लाख लोगों की भीड़? सामने आई ये बड़ी वजह
Chennai Air Show: चेन्नई में इंडियन एयरफोर्स के एयर शो के दौरान अब तक तीन लोगों की मौत होने और करीब 230 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है, ये संख्या और बढ़ भी सकती है। इस हादसे के बाद सभी की जुबां पर केवल एक ही सवाल है कि आखिर ये सब कैसे हुआ? देश की सबसे अनुशासनात्मक फोर्स में से एक एयरफोर्स के शो के कार्यक्रम में किसकी वजह से ये हादसा हुआ है? इसका जवाब भी घटनास्थल से ही सामने आ रहा है।
An estimated 1 million people witnessed the #ChennaiAirShow, with around 400,000 gathered along #MarinaBeach and 500,000 in areas like Marina Roads and Pattinapakkam.
Tragically, a 60-year-old man succumbed to heatstroke, and over 30 people are being treated at Omandurar… pic.twitter.com/tHcefa2mRb
— South First (@TheSouthfirst) October 6, 2024
स्टेशन और सड़कों पर पैर रखने तक की जगह नहीं दिखी
दरअसल, सोशल मीडिया पर चेन्नई के मरीना बीच और उसके आसपास लाइटहाउस मेट्रो स्टेशन और वेलाचेरी में चेन्नई एमआरटीएस रेलवे स्टेशन से चौंकाने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं। इन वीडियो में मरीना बीच को आसपास के मुख्य मार्गों को जोड़ने वाली सड़कों और स्टेशनों पर खचाखच भीड़ दिख रही है। यहां लोगों के पैर रखने तक की जगह नहीं है, जिससे दम घुटने और हीट स्ट्रोक लोगों की मौत होने का पहला कारण है।
#Chennai: Massive crowd at Velachery MRTS railway station to catch a train to reach Marina to watch the Indian Air Force’s Air show
Commuters said they expected S Rly to operate more trains
There was heavy traffic on Velachery Tambaram main road too
🎥 from Whatsapp pic.twitter.com/1VTTZBccTj
— Srikkanth (@Srikkanth_07) October 6, 2024
खचाखच भरी ट्रेन, चढ़ने तक की जगह नहीं
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में चिंताद्रिपेट स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या में लोग दिख रहे हैं। इतना ही नहीं कई लोग तो प्लेटफॉर्म पर खंभों पर चढ़े हुए हैं। यहां स्टेशन पर पैर रखने तक की जगह नहीं दिख रही है। वहीं, जब ट्रेन स्टेशन पर आती है तो खचाखच भरने के बाद भी लोग ट्रेन के गेट पर लटकते दिख रहे हैं।
In Short The Chennai Airforce Air Show can be said as
Great Show from Airforce Team
Good Advertisement
But,
Poor Crowd Management. The Govt must have anticipated the numbers and should have made Transport and basic amenities ready earlier itself. #DMKFailsTN #ChennaiAirShow pic.twitter.com/w3hmVZkbH3— K . SRIVATHSAN (@wattu_crazyboy) October 6, 2024
गिनीज बुक ऑफ रिकाॅर्ड बनाना था मकसद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बात सामने आ रही है कि एयरफोर्स के एयर शो में 16 लाख लोगों को एकत्रित करने का लक्ष्य तय किया गया था। बताया जा रहा है कि मौके पर 15 लाख से ज्यादा लोग एकत्रित भी हो गए थे। सूत्रों के अनुसार इतनी अधिक संख्या में लोगों को जमा करने का मकसद इस आयोजन को गिनीज बुक ऑफ रिकाॅर्ड में दर्ज कराना था। हालांकि इस बात पर अभी तक किसी ने आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
சென்னையில் துயரம்!
இன்று #சென்னை மெரீனா கடற்கரையில் நடந்த வான் சாகச நிகழ்ச்சியை #ChennaiAirShow பார்வையிட சென்ற 4 பேர் பரிதாபமாக பலி!
பலி எண்ணிக்கை அதிகரிக்கலாம் என அச்சம்.
மருத்துவமனையில் 93 பேர் அனுமதி. #MarinaAirShow #Chennai #WorldwideTamils pic.twitter.com/vzN83YEVj1
— Worldwide Tamils (@senior_tamilan) October 6, 2024
ये भी पढ़ें: चेन्नई में एयरफोर्स का एयर शो देखने आए 3 लोगों की मौत, 230 घायल