whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पेट में 14 करोड़ का कोकेन छिपाकर लाई थी कीनिया की महिला, चेन्नई एयरपोर्ट पर अरेस्ट; ऐसे खुला राज

Tamil Nadu Crime News: तमिलनाडु के चेन्नई एयरपोर्ट पर एक विदेशी महिला को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने अरेस्ट किया है। विदेशी महिला नशा तस्करी करते दबोची गई है। उसके पास से करोड़ों का नशा बरामद किया गया है। मामला क्या है, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं?
05:10 PM Dec 17, 2024 IST | Parmod chaudhary
पेट में 14 करोड़ का कोकेन छिपाकर लाई थी कीनिया की महिला  चेन्नई एयरपोर्ट पर अरेस्ट  ऐसे खुला राज

Chennai Crime News: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया गया है। कीनिया की रहने वाली महिला नशा तस्करी करते पकड़ी गई है। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उससे पूछताछ की है। इस महिला ने कोकेन के 90 कैप्सूल निगल रखे थे, जिनकी कीमत 14.2 करोड़ रुपये आंकी गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को खुलासा किया कि ये महिला 7 दिसंबर को इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा से चेन्नई आई थी। महिला के बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि यह भारत में ड्रग्स तस्करी करती है। जिसके बाद उसे एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारियों ने पूछताछ के लिए रोका था। महिला की गहन तलाशी ली गई, लेकिन उसके कपड़ों और बैग से कुछ नहीं मिला।

Advertisement

यह भी पढ़ें:संभल में 42 साल से बंद एक और मंदिर खुला; पिछले चार दिन में जानें क्या कुछ मिल चुका?

इसके बाद विभाग ने उसकी बॉडी का एक्सरे करवाया। जिसमें पता लगा कि महिला के पेट में बेलनाकार आकार की कुछ वस्तुएं हैं। अधिकारियों ने उससे सख्ती से पूछताछ की। महिला ने स्वीकार किया कि उसने कोकेन के 90 कैप्सूल निगल रखे हैं। इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने कोकेन बरामद किया। कैप्सूलों का वजन लगभग 1.4 किलो निकला। महिला को पुलिस हिरासत में सौंपा गया है। इसी तरह का मामला चेन्नई एयरपोर्ट पर पहले भी सामने आ चुका है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : संभल में मिले 46 साल पुराने मंदिर क्यों पहुंचे DM-SP, पुजारी से क्या पूछे सवाल? सामने आया Video

Advertisement

एक केबिन क्रू सदस्य को चेन्नई एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले में अरेस्ट किया गया था। आरोपी ने एक यात्री की 1.7 किलोग्राम सोने की तस्करी में मदद की थी। दोनों आरोपियों को दुबई की फ्लाइट से चेन्नई आते ही अरेस्ट किया गया था। कस्टम अधिकारियों के अनुसार आरोपी यात्री ने केबिन क्रू मेंबर को फ्लाइट में सोना सौंपा था। जिसके बारे में कस्टम को पता लग गया था।

अहमदाबाद में पकड़ा था गांजा

केबिन क्रू मेंबर ने सोना अपने अंडरगारमेंट्स में छिपाया था। तलाशी लेने के दौरान सोना बरामद हो गया। फिलहाल दोनों को जेल भेजा जा चुका है। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर भी इस साल अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में गांजा जब्त किया गया था। इस गांजे को 7 लोग थाईलैंड से लेकर आए थे, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2.11 करोड़ रुपये आंकी गई थी। एयरपोर्ट और सीआईएसएफ (CISF) की संयुक्त टीम ने तस्करों को अरेस्ट किया था। जिसके बाद आरोपियों को पुलिस को सौंपा गया था।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो