whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कैंसर पीड़िता को अस्पताल लाया था बेटा, अचानक डॉक्टर पर आया गुस्सा; 7 बार मारा चाकू... जानें वजह

Chennai Doctor Attack Case: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक सरकारी डॉक्टर पर हमले का मामला सामने आया है। एक महिला कैंसर से ग्रस्त थी। बेटा अपनी मां को इलाज के लिए अस्पताल में लाया था। अचानक उसने डॉक्टर पर हमला कर दिया। विस्तार से मामले के बारे में जानते हैं।
03:22 PM Nov 13, 2024 IST | Parmod chaudhary
कैंसर पीड़िता को अस्पताल लाया था बेटा  अचानक डॉक्टर पर आया गुस्सा  7 बार मारा चाकू    जानें वजह

Tamil Nadu Crime News: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सरकारी डॉक्टर पर हमला करने के आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आरोपी अपनी कैंसर ग्रस्त मां का इलाज करवाने पहुंचा था। आरोपी एकदम डॉक्टर पर गुस्सा हो गया। उसने डॉक्टर पर चाकू से एक के बाद एक 7 वार किए। हमले के बाद तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और स्वास्थ्य मंत्री के बयान भी सामने आए हैं। दोनों ने डॉक्टरों को सुरक्षा और मामले में कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। हमले के बाद डॉक्टर की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार बुधवार को कलैगनार सेंटेनरी अस्पताल में आरोपी ने डॉक्टर बालाजी जगन्नाथन पर हमला किया। उनका फिलहाल आईसीयू में इलाज चल रहा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:Mahakumbh के करोड़ों श्रद्धालुओं को तोहफा, एक क्लिक पर मिलेगी हर सुविधा

डॉक्टर की गर्दन, पीठ, माथे, पेट पर घाव हैं। आरोपी विग्नेश से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी की मां की कीमोथेरेपी हो चुकी है। आरोपों के मुताबिक महिला के इलाज से बेटा संतुष्ट नहीं था। आरोपी मूल रूप से चेन्नई का ही रहने वाला है। हमले के समय कैंसर वार्ड में डॉ. बालाजी की तैनाती थी। हमले के बाद विग्नेश ने मौके से फरार होने की कोशिश की। लेकिन कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। सीएम का कहना है कि मामले में उचित कार्रवाई करेंगे। ऐसे हमले दोबारा डॉक्टरों पर न हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा। डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है।

Advertisement

Advertisement

छिपाकर लाया था चाकू

हमले के बाद स्टालिन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी एक पोस्ट अपलोड की है। उन्होंने लिखा कि सरकार भविष्य में ऐसी वारदातों को रोकने के लिए पुख्ता प्रबंध करेगी। डॉ. बालाजी ऑन्कोलॉजिस्ट हैं, जो खुद दिल की बीमारियों से जूझ रहे हैं। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने भी कार्रवाई का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी हमले की मंशा से ही चाकू को अपने साथ छिपाकर लाया था। सुरक्षा में चूक नहीं कह सकते। भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने हमले की निंदा की है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्टालिन सरकार में डॉक्टर सेफ नहीं हैं। युवक के खिलाफ हत्या प्रयास की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। 26 वर्षीय आरोपी से पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें:गजब का ऑफर! फ्री IVF कराएं; दुनिया की ये मशहूर हस्ती देगी अपना स्पर्म, जानें नियम और शर्तें

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो