शरीर पर लपेटे तार, स्विच ऑन किया और अंडरवियर में दे दी जान, सामने आया इंजीनियर की मौत का खौफनाक सच
Chennai News: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 38 साल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने तनाव के चलते खौफनाक कदम उठा लिया। पत्नी जब अपने घर लौटी तो उसे पता लगा। जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि इंजीनियर अवसाद से ग्रस्त था। दो महीने से उसका एक अस्पताल से इलाज चल रहा था।
तनाव में उठाया कदम
पुणे में भी कुछ दिन पहले ऐसा मामला सामने आया था। सामने ये भी आ रहा है कि काम के बोझ के कारण दबाव की वजह से इंजीनियर ने खौफनाक कदम उठाया। इंजीनियर ने बिजली का करंट लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इंजीनियर की पत्नी पूजा करने के लिए मंदिर गई हुई थी। लौटने पर पता लगा कि पति ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा में 12 रिजर्व सीट, मुकेश अहलावत को मंत्री बना ‘आप’ की इन 20% वोट पर है ‘नजर’
मामला चेन्नई के पुराने महाबलीपुरम रोड के नजदीक पड़ते तंजबूर का है। जहां अपने घर में इंजीनियर ने खुदकुशी कर ली। इंजीनियर ने बिजली के तार अपने पूरे शरीर पर लपेटे। जिसके बाद स्विच ऑन कर दिया। करंट से झुलसने के कारण इंजीनियर की मौत हो गई। पत्नी मंदिर से लौटी तो दरवाजा बंद मिला। जिसके बाद पत्नी ने दूसरी चाबी से ताला खोला। अंदर का नजारा देख महिला के होश उड़ गए।
Tragic news from Chennai: A 38-year-old software engineer died by suicide after struggling with depression. Authorities are investigating the incident.
Read more on https://t.co/oRaP5ODeo9#MentalHealthAwareness #Chennai #Suicide #Techie #SoftwareEngineer pic.twitter.com/EeN09iPoJw
— shorts91 (@shorts_91) September 22, 2024
महिला इंजीनियर की हुई थी मौत
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार मृतक की पहचान कार्तिकेयन के तौर पर हुई है। जो 15 साल से पल्लवरम की एक सॉफ्टवेयर फर्म में जॉब करता था। वह मूलरूप से थेनी इलाके का रहने वाला था। दो महीने से इंजीनियर तनाव में था। मरने से पहले इंजीनियर ने कपड़े उतार दिए। सिर्फ अंडरगारमेंट्स पहनकर बिजली के तार लपेट लिए। कुछ दिन पहले काम के दबाव में पुणे की Ernst & Young India फर्म में काम करने वाली इंजीनियर की भी जान चली गई थी। इंजीनियर की पहचान 26 वर्षीय अन्ना सेबेस्टियन के तौर पर हुई थी।
यह भी पढ़ें:अन्ना सेबेस्टियन की मौत के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सख्त, उठाया ये बड़ा कदम