whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'HMPV कोई नया वायरस नहीं', चीन की नई बीमारी पर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान

Health Minister JP Nadda Statement On China HMPV Virus : देश में भी चीन के नए HMPV वायरस ने दस्तक दे दी है। कर्नाटक, कोलकाता और गुजरात में इसके मामले सामने आए हैं। इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का भी बयान आया है।
07:04 PM Jan 06, 2025 IST | Deepak Pandey
 hmpv कोई नया वायरस नहीं   चीन की नई बीमारी पर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान
चीन के नए वायरस पर क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा। (ANI)

Health Minister JP Nadda Statement On China HMPV Virus : दुनिया अभी पूरी तरह से कोरोना महामारी से उबर नहीं पाई है। इस बीच चीन में एक और नया HMPV वायरस आ गया है, जो धीरे-धीरे कई देशों में अपना पैर पसार रहा है। भारत में भी HMPV वायरस के केस मिले हैं। इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बड़ा बयान दिया है।

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को एचएमपीवी वायरस को लेकर कहा कि HMPV कोई नया वायरस नहीं है। इसकी पहचान सबसे पहले 2001 में हुई थी और यह कई सालों से पूरी दुनिया में फैल रहा है। यह वायरस सांस और हवा के जरिए फैलता है। यह हर उम्र के लोगों को संक्रमित कर सकता है। सर्दियों और शुरुआती वसंत के महीनों में यह वायरस ज्यादा फैलता है।

WHO जल्द शेयर करेगा नए वायरस की रिपोर्ट

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि चीन में एचएमपीवी वायरस के मामलों की हालिया रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य मंत्रालय, आईसीएमआर और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र चीन के साथ-साथ पड़ोसी देशों में स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस वायरस पर संज्ञान लिया है और जल्द ही देश के साथ अपनी रिपोर्ट शेयर करेगा।

Advertisement

सांस संबंधित वायरस की गई समीक्षा

जेपी नड्डा ने कहा कि आईसीएमआर और एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के पास उपलब्ध सांस संबंधित वायरस के लिए देश के डेटा की भी समीक्षा की गई है और भारत में किसी भी सामान्य श्वसन वायरल में कोई उछाल नहीं देखा गया है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति की समीक्षा के लिए 4 जनवरी को स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक की अध्यक्षता में संयुक्त निगरानी समूह की बैठक हुई थी।

स्वास्थ्य की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है देश : स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि इस वायरस को लेकर देश की स्वास्थ्य प्रणालियां और निगरानी नेटवर्क सतर्क हैं, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि देश किसी भी उभरती स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है। चिंता करने की कोई बात नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है। आपको बता दें कि कर्नाटक, कोलकाता और गुजरात में चीन के नए HMPV वायरस से संक्रमित मरीज पाए गए हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो