whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

चीन और पाकिस्तान की उड़ी नींद, भारतीय सेना के बेड़े में जुड़ने जा रहे 480 'विध्वंसक ड्रोन'

Indian army: ये ड्रोन 200 मीटर की ऊंचाई से भी दुश्मन का पता लगा सकते हैं। ये ड्रोन बारिश, कोहरा किसी भी मौसम में हमला करने की क्षमता रखते हैं।
06:56 PM Dec 05, 2024 IST | Amit Kasana
चीन और पाकिस्तान की उड़ी नींद  भारतीय सेना के बेड़े में जुड़ने जा रहे 480  विध्वंसक ड्रोन
प्रतिकात्मक फोटो, क्रेडिट गूगल

पवन मिश्रा, नई दिल्ली

Advertisement

Nagastra: भारतीय सेना की ताकत में एक और इजाफा होने जा रहा है। दरअसल, सेना के बेड़े नए 480 ड्रोन जुड़ने जा रहे हैं। सेना के इस पूरे प्रोजेक्ट को 'नागास्त्र-1' नाम दिया गया है। यह ड्रोन 2 मीटर तक जीपीएस की मदद से किसी भी खतरे को पकड़कर बेअसर कर सकते हैं। ये ड्रोन 30 मिनट तक हवा में उड़ान भर सकते हैं। इतना ही नहीं यह ड्रोन जमीन से करीब 4500 मीटर ऊपर आसानी से उड़ान भर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार हाल ही में नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी भारत को जल्द 26 राफेल जेट और तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बियों मिलने का खुलासा किया था। उन्होंने ये भी बताया था कि देश में वर्तमान में 62 जहाज और एक पनडुब्बी का निर्माण चल रहा है। अब इन ड्रोन की जानकारी से पता चलता है कि देश की सुरक्षा और मजबूत होने वाली है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Farmers Protest: क्या कल बवाल काटेंगे किसान? पंजाब से दिल्ली कूच का ऐलान, जानें अबतक के अपडेट

Advertisement

ड्रोन 200 मीटर की ऊंचाई से भी दुश्मन का पता लगा सकता है

मेजर जनरल एसके सिंह ने ड्रोन के बारे में न्यूज 24 को बताया कि 'नागास्त्र-1' के अंतर्गत आने वाले ये ड्रोन 200 मीटर की ऊंचाई से भी दुश्मन का पता लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये ड्रोन बारिश, कोहरा किसी भी मौसम में हमला करने और मौके की सटीक वीडियो देने की  क्षमता रखते हैं।

चुपचाप दुश्मन के इलाके में घुसकर उस पर हमला कर सकता है

बतादें नागास्त्र 1 फिक्स्ड विंग्स ड्रोन हैं, जिनमें विस्फोटक रख कर दुश्मन के ठिकानों पर हमला किया जा सकता है। इनकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि इनमें आवाज नहीं आती और ये चुपचाप दुश्मन के इलाके में घुसकर उस पर हमला कर सकते हैं। ऐसे में दुश्मन को सचेत होने का भी मौका नहीं मिलता है। बताया जा रहा है कि इन ड्रोन से चीन और पाकिस्तान से लगी सीमा पर सुरक्षा करने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें: मजदूर भूखे मर रहे और आप…’, द‍िल्‍ली सरकार ने मजदूरों को 8 के बजाय द‍िए 2 हजार, सुप्रीम कोर्ट ने फटकारा

Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो