whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बटेंगे तो कटेंगे के बाद एक हैं तो सेफ हैं, महाराष्ट्र-झारखंड चुनावों से पहले PM मोदी ने क्यों कही ये बात?

PM Narendra Modi Statement UCC : महाराष्ट्र और झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) हर हाल में चुनाव जीतना चाहती है। पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि बटेंगे तो कटेंगे और अब पीएम नरेंद्र मोदी ने एक हैं तो सेफ हैं का नया नारा दिया।
11:47 AM Nov 01, 2024 IST | Deepak Pandey
बटेंगे तो कटेंगे के बाद एक हैं तो सेफ हैं  महाराष्ट्र झारखंड चुनावों से पहले pm मोदी ने क्यों कही ये बात
पीएम मोदी। (File Photo)

PM Narendra Modi Statement UCC : महराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक दलों ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच 'बटेंगे तो कटेंगे' के बाद अब 'एक हैं तो सेफ हैं' का नया बयान सामने आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) का जिक्र करते हुए एक नया नारा 'एक हैं तो सेफ हैं' दिया।

Advertisement

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता और यूसीसी की जोरदार वकालत की। उन्होंने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि लोगों को 'अर्बन नक्सलियों के नए मॉडल' से सावधान रहने की जरूरत है, जिनका एकमात्र एजेंडा अराजकता फैलाना और देश को अस्थिर करना है। उन्होंने कहा कि आंतरिक और बाहरी ताकतें देश की बढ़ती वैश्विक प्रतिष्ठा को देखते हुए भारत की छवि को खराब करने की कोशिश कर रही हैं।

यह भी पढ़ें : PM मोदी ने गुजरात के कच्छ में मनाई जवानों के साथ दिवाली, हाथों से खिलाई मिठाई

Advertisement

पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी 'बटेंगे तो कटेंगे' के कुछ दिनों बाद जिसका आरएसएस ने समर्थन किया था। अब प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अर्बन नक्सली ग्रुप... 'एक हैं तो सेफ हैं' की भावना को कुछ नकारात्मक रूप में बदल देते हैं। उन्होंने किसी भी राजनीतिक दल का नाम लिए बिना कहा कि देश के अंदर और बाहर की ताकतें अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही हैं।

यह भी पढ़ें : Gujarat में PM मोदी ने मनाया एकता दिवस, केवड़िया को मिली करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात

नए शासन मॉडल में भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं : PM

उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में नए शासन मॉडल ने भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं छोड़ी है। भारत आज एक राष्ट्र, एक नागरिक संहिता, यानी धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता की ओर भी बढ़ रहा है। इससे भेदभाव को खत्म करने और राष्ट्र की प्रगति में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि देश को विभाजनकारी ताकतों से सतर्क रहने की जरूरत है, जो जाति के आधार पर समाज में दरार पैदा करने और देश की एकता को खतरा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो