Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के 17 उम्मीदवारों की सूची जारी, कटिहार से तारिक अनवर को टिकट
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपने 17 उम्मीदवारों की घोषणा की है। इस सूची में भागलपुर से अजीत शर्मा, कटिहार से तारिक अनवर और किशनगंज से मोहम्मद जावेद को टिकट दिया गया है। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस की यह 11वीं सूची है। मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। जिसके बाद उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा ओडिशा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की गई। pic.twitter.com/MfiwfDwyRp
— Congress (@INCIndia) April 2, 2024
चार राज्यों के उम्मीदवारों का ऐलान
जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने आंध्रप्रदेश, बिहार, ओडिशा, और पश्चिम बंगाल की अलग-अलग सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। बता दें देशभर में 19 अप्रैल से पहले चरण का चुनाव है। 4 जून को मतगणना होगी। गौरतलब है कि अब तक कांग्रेस अपने 240 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। नई सूची में वाईएस शर्मिला रेड्डी को आंध्र प्रदेश के कडप्पा से और एमएम पल्लम राजू को काकीनाडा लोकसभा से पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है।
तेलंगाना की वारंगल सीट से कादियाम काव्या को बनाया उम्मीदवार
इससे पहले सोमवार रात कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दसवीं सूची जारी की थी। जिसमें महाराष्ट्र और तेलंगाना की दो सीटों से उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था। कांग्रेस ने महाराष्ट्र की अकोला सीट से डॉ. अभय काशीनाथ पाटिल और तेलंगाना की वारंगल सीट से कादियाम काव्या को अपना को उम्मीदवार बनाया है।
बीजेपी सांसद कांग्रेस में शामिल
इससे पहले आज सुबह बिहार में बीजेपी सांसद अजय निषाद कांग्रेस में शामिल हो गए। राजनीतिक गलियारों में ऐसी अटकलें है कि कांग्रेस निषाद को मुजफ्फरपुर लोकसभा से अपना प्रत्याशी बना सकती है। कांग्रेस में शामिल होने के बाद चुनाव लड़ने को लेकर अजय निषाद ने कहा कि इस बारे में पार्टी आलाकमान निर्णय लेगा। मैं बीते कुछ दिनों से बीजेपी में काम करने को लेकर खुद को असहज महसूस कर रहा था।
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद में सपा ने उतारा दमदार उम्मीदवार, BJP ने भी ‘खेला’ बड़ा दांव