कांग्रेस ने जारी की 7वीं लिस्ट, बिलासपुर से देवेंद्र सिंह यादव को मिला टिकट, देखें पूरी List
Congress Candidates Seventh list For Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में होगा। पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस बीच कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी की, जिसमें 5 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। देखें उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट।
छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में उतारे उम्मीदवार
कांग्रेस ने बुधवार को प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है, जिसमें तमिलनाडु की एक और छत्तीसगढ़ की 4 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं। पार्टी ने अबतक 194 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने छत्तीसगढ़ की बिलासपुर लोकसभा सीट से देवेंद्र सिंह यादव को चुनावी मैदान में उतारा है।
यह भी पढ़ें : बक्सर से कटा टिकट तो क्या है अगला प्लान? अश्विनी चौबे 28 मार्च को करेंगे बड़ा ऐलान
Congress releases the seventh list of candidates for the upcoming Lok Sabha elections. pic.twitter.com/H2sas8pfSI
— ANI (@ANI) March 26, 2024
देखें उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
सरगुजा (ST) (छत्तीसगढ़) : शशि सिंह
रायगढ़ (ST) (छत्तीसगढ़) : मेनका देवी सिंह
बिलापुर (छत्तीसगढ़) : देवेंद्र सिंह यादव
कांकेर (ST) (छत्तीसगढ़) : बीरेश ठाकुर
मयिलादुथुराई (तमिलनाडु) : एडवोकेट आर सुधा
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, देखें पूरी List
सात चरणों में होगी वोटिंग
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने होली के दिन उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की थी। लोकसभा की 543 सीट के लिए सात चरणों में 19 अप्रैल से लेकर एक जून के बीच वोटिंग होगी। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, 5वें चरण के लिए 20 मई, छठवें चरण के लिए 25 मई और 7वें चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा।