केसीआर भाजपा की 'B' कंपनी, खरगे ने साधा निशाना, तेलंगाना में CWC की बैठक खत्म
Congress Working Committee in Telangana: तेलंगाना के हैदराबाद में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा पर निशाना साधा। कहा कि एक ओर मोदी है, तो दूसरी ओर केसीआर…, ये दोनों मिले हुए हैं। बाहर से दिखने में दोनों अलग हैं, लेकिन केसीआर की पार्टी भाजपा की B टीम है। इसलिए भाजपा उनकी मदद कर रही है।
सोनिया गांधी ने तेलंगाना को दी 6 गारंटी
उधर, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि महालक्ष्मी योजना के तहत तेलंगाना में महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की मदद दी जाएगी। 500 रुपए में गैस सिलेंडर और राज्य भर में टीएसआरसी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा समेत तेलंगाना के लोगों के लिए हम 6 गारंटी की घोषणा कर रहे हैं। हम सभी गारंटी को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
डीके शिवकुमार ने जताया ये भरोसा
एएनआई के अनुसार, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी सांसद राहुल गांधी हैदराबाद में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। सीडब्ल्यूसी बैठक पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने बताया कि बैठक बहुत सार्थक रही है। यह बैठक तेलंगाना के साथ साथ देश का चेहरा बदल देगी। उन्होंने कहा कि हमने देश को आश्वासन दिया गया है कि कांग्रेस वापसी करेगी। इसी दिशा में हमे काम करना है।
वेणुगोपाल बोले- 2024 में भाजपा को हटाना है
कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में भाग लेने के बाद कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि इस दो दिवसीय बैठक में स्पष्ट एजेंडा रखा गया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर हमें क्या करना है? उन्होंने कहा कि 2024 में भाजपा सरकार को हटाना है। इसलिए सीडब्ल्यूसी की ओर से देशभर में पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया है कि अब बिना आराम किए हमें अपनी जीत के लिए लड़ना है। उन्होंने कहा कि जहां तक विधानसभा चुनावों का सवाल है, हम पूरी तरह आश्वस्त हैं कि पांचों राज्यों में हम सरकार बनाने जा रहे हैं।
देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
(Adipex)