कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की एक और सूची, बदल दिए 2 प्रत्याशी, देखें पूरी लिस्ट
Congress released another Candidate list: कांग्रेस ने देर रात लोकसभा चुनाव और उड़ीसा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। सूची में 2 लोकसभा के और 8 विधानसभा उम्मीदवारों के नाम हैं। हालांकि इस लिस्ट में अमेठी और रायबरेली का नाम शामिल नहीं था। बता दें कि कांग्रेस की बाकी बची सीटों को लेकर शनिवार को कांग्रेस सीईसी की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया था।
कांग्रेस ने उड़ीसा की संबलपुर सीट से नागेंद्र प्रधान और कटक सीट से सुरेश महापात्र को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा पूर्व विधायक देबी प्रसाद चंद जलेश्वर सीट से, मोनालिसा लेंका बालासोर से चुनाव लड़ेंगी। वहीं बारीपदा से बादल हेम्ब्रम की जगह पार्टी ने इस बार प्रमोद कुमार को उतारा है। वहीं अजय सामल को बाराचना से प्रत्याशी बनाया है जबकि फकीर सामल पल्हारा सीट से, प्रतिमा मलिक जगतसिंहपुर और बैजयंती माला से मोहंती का प्रत्याशी बनाया है।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में ओडिशा के लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट। pic.twitter.com/QySh6OU7hw
— Congress (@INCIndia) April 28, 2024
बता दें कि उड़ीसा में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा के चुनाव होंगे। पहला चरण 13 मई को, दूसरा चरण 20 मई को, तीसरा चरण 25 मई को और अंतिम चरण 4 जून को घोषित किए जाएंगे। बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेडी ने 12 सीटें जीती थी वहीं बीजेपी ने 8 और कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ेंः BSP उम्मीदवार हटने से दिलचस्प हुआ मुकाबला, बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर
ये भी पढ़ेंः कोई बड़े नेता की पत्नी तो कोई बेटी…, बिहार की वो 11 महिलाएं कौन? जो 24 के रण में ठोंक रहीं ताल