whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

'अय्यर के बयान से कांग्रेस खुद को अलग करती है...' विरोध बढ़ते देख बचाव में उतरे पवन खेड़ा

Mani Shankar Aiyar Statement: मणिशंकर अय्यर के कांग्रेस की इज्जत वाले बयान पर विरोध बढ़ते देख अब पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा का बयान सामने आया है। खेड़ा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि पार्टी उनके बयान से खुद को अलग कर रही है। ऐसे किसी भी बयान का समर्थन उनकी पार्टी ने नहीं किया है। अय्यर बयान के लिए खुद जिम्मेदार हैं।
01:45 PM May 10, 2024 IST | News24 हिंदी
 अय्यर के बयान से कांग्रेस खुद को अलग करती है     विरोध बढ़ते देख बचाव में उतरे पवन खेड़ा
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा।

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने मणिशंकर अय्यर की टिप्पणियों से किनारा कर लिया है। पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मणिशंकर अय्यर की कुछ पुरानी टिप्पणियों को अब पुनर्जीवित कर रही है। इन टिप्पणियों को कांग्रेस अपने से अलग मानती है। पवन खेड़ा ने एक्स पर लिखा है कि वे इन टिप्पणियों से पूरी तरह असहमत हैं। कांग्रेस ऐसी टिप्पणियों का समर्थन नहीं करती। गौरतलब है कि मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान की इज्जत वाले बयान को लेकर लगातार कांग्रेस पर भाजपा हमलावर है।

पवन खेड़ा ने कहा कि भाजपा सिर्फ और सिर्फ इसलिए कांग्रेस पर निशाना साध रही है, क्योंकि वह पीएम मोदी की गलतियों से लोगों को ध्यान हटाना चाह रही है। अय्यर खुद के लिए बोलते हैं, न कि पार्टी के लिए।

वीडियो में क्या कह रहे अय्यर?

इससे पहले सोशल मीडिया पर मणिशंकर अय्यर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद राजनीति गर्मा गई थी। अय्यर कहते दिख रहे थे कि उनकी (पाकिस्तान) भी इज्जत है। आपको इस इज्जत को कायम रखते हुए उनसे जितनी हो सके, उतनी बात करनी चाहिए। आप बंदूक लेकर घूम रहे हैं, उससे कोई हल निकला क्या? अगर वहां कोई पागल सत्ता में आ गया, तो देश का क्या होगा? उनके पास एटम बम है।

यह भी पढ़ें: Haryana में चुनावी ड्यूटी से बचने के लिए पुरुष टीचर का कारनामा, खुद को बता दिया प्रेग्नेंट

इसके बाद भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा था। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा इस बयान में झलकती है। कांग्रेस के दो नेता सैम पित्रोदा और मणिशंकर अय्यर बता रहे हैं कि उनकी पार्टी का पैटर्न क्या है। कांग्रेस पाकिस्तान और उसके द्वारा फैलाए जा रहे आतंकवाद की हिमायती बन चुकी है। बयान सामने आया है, तो कांग्रेस अय्यर से दूरी बनाने की कोशिश करेगी ही। अय्यर के वीडियो को कई बार शेयर भी किया गया है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो