whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

एडवांस बुकिंग के बाद नहीं दिया था रूम, अब OYO को देने पड़ेंगे 16 लाख, जानें क्या है पूरा मामला

याची का आरोप था कि उन्हें एक गेस्ट हाउस का कमरा बुक करने के लिए मजबूर किया गया। उस गेस्ट हाउस में उन्हें पर्याप्त सुविधा नहीं दी गई।
10:19 PM Sep 03, 2024 IST | Amit Kasana
एडवांस बुकिंग के बाद नहीं दिया था रूम  अब oyo को देने पड़ेंगे 16 लाख  जानें क्या है पूरा मामला
OYO

Consumer court orders OYO and guest house to pay ₹16 lakh: तमिलनाडु में डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर फोरम ने OYO और एक गेस्ट हाउस पर 16 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। दरअसल, याची का आरोप था कि एडवांस बुकिंग के बाद भी OYO ने उन्हें कमरा नहीं दिया। इसके बाद उन्हें एक गेस्ट हाउस में कमरा बुक करने के लिए मजबूर किया गया, जहां उन्हें संतोषजनक सुविधा नहीं मिली।

Advertisement

होटल ने ऑन लाइन बुकिंग को नहीं किया था स्वीकार

जानकारी के अनुसार ये मामला साल 2022 का है। याचिकाकर्ता अपनी बहन के साथ Kovilpatti से Chennai गए थे। याची की बहन यहां All India Law Entrance Test (AILET) का एग्जाम देने गई थी। शिकायकर्ता का आरोप था कि उसने चेन्नई में OYO के जरिए 3 दिन के लिए एक होटल का कमरा बुक करवाया था। लेकिन जब वह होटल पहुंचे तो होटल प्रबंधक ने उनकी ऑन लाइन बुकिंग स्वीकार नहीं की और न ही कोई और वैकल्पिक व्यवस्था की।

ये भी पढ़ें: ‘पूर्व जन्म में तुम मेरी गर्लफ्रेंड थीं’, यह कहकर योगा टीचर ने किया NRI महिला से रेप, FIR दर्ज

Advertisement

OYO और गेस्ट हाउस दोनों को मिलकर देना होगा जुर्माना

याची का आरोप था कि उन्हें एक गेस्ट हाउस का कमरा बुक करने के लिए मजबूर किया गया। उस गेस्ट हाउस में उन्हें पर्याप्त सुविधा नहीं दी गई, जिसकी वजह से उनकी बहन परीक्षा में पास नहीं हो सकी और उसका National Law University (NLU) में एडमिशन का सपना टूट गया। जानकारी के अनुसार फोरम के अध्यक्ष ए थिरुनीला प्रसाद और सदस्य एन नामचिवयम और ए शंकर ने ये आदेश दिया है। आदेश में गेस्ट हाउस और OYO को संयुक्त रूप से जुर्माने की 16 लाख की रकम देने काे कहा गया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Video : प्रियंका की ताकत बढ़ाने में जुटे राहुल गांधी, वायनाड के लिए बनाया नया ‘चुनावी प्लान’

ये भी पढ़ें: दिल्ली से देहरादून बस ढाई घंटे में! Delhi-Dehradun Expressway के शुरू होने की डीटेल आई सामने

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो