whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Covishield या Covaxin? नहीं है याद, तो ऐसे मिनटों में करें पता

Covid 19 vaccine side effects: कोविड 19 की वैक्सीन बनाने वाली ब्रिटिश फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने कोर्ट में कबूल कर लिया कि उसकी वैक्सीन लगाने के बाद लोगों को ब्लड क्लॉटिंग, हार्ट प्राब्लम और कई गंभीर समस्याओं से जूझना पडा है। ऐसे पता करें कि आपको कौन सी वैक्सीन लगी है।
06:50 PM Apr 30, 2024 IST | Deeksha Priyadarshi
covishield या covaxin  नहीं है याद  तो ऐसे मिनटों में करें पता
COVID 19

Covid 19 vaccine side effects : कोरोना महामारी में ब्रिटिश फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने कोर्ट में स्वीकार किया है कि उसकी कोविड 19 वैक्सीन में गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। भारत में एस्ट्राजेनेका कंपनी के फॉर्मुले पर बनी वैक्सीन कोविशील्ड है। एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन के साइड इफेक्ट की बात करें तो इसे लेने के बाद कई लोगों में ब्लड क्लॉटिंग, हार्ट प्रॉब्लम और दूसरी गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। देश में करोड़ों लोगों ने कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई थी। अगर आप भूल चुके हैं कि कौन से वैक्सीन लगवाई है, तो परेशान होने के बजाए मिनटों में पता करें कि कौन सी वैक्सीन लगवाई है।

Advertisement

वेबसाइट के जरिए ऐसे करें चेक

आप चाहें तो वेबसाइट के जरिए भी वैक्सीन का पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको selfregistration.cowin.gov.in पर जाकर अपना मोबाइल नंबर डालें। इसके बाद गेट ओटीपी पर क्लिक करें। ये ओटीपी आपके रजिस्टर्ड नंबर पर आएगी। अब लॉगिन डिटेल्स में ओटीपी सबमिट करें। ओटीपी दर्ज करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमें सारी डिटेल्स होगी कि आपने कब कौन सी वैक्सीन लगवाई है।

इन ऐप के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं सर्टिफिकेट

वेबसाइट के अलावा आरोग्य सेतु और डिजी लॉकर ऐप के जरिए भी चेक कर सकते हैं कि आपने कौन सी वैक्सीन लगवाई है। यहां से आप कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Advertisement

कोविशील्ड के अलावा लगी थी ये वैक्सीन

भारत में लोगों को कोलिशील्ड के अलावा रूस की वैक्सीन स्पुतनिक-V और को-वैक्सीन लगी थी। स्पुतनिक-V को रूस से अगस्त 2020 में इमरजेंसी सिचुएशमन में मंजूरी मिली थी। ये कोरोना के खिलाफ मंजूर किए जाने वाली पहली वैक्सीन है। वही भारत बायोटेक की को-वौक्सीन तीसरी वैक्सीन है। भारत में कोरोना की चौथी वैक्सीन मॉडर्ना है। इस वैक्सीन का नाम स्पाइकवैक्स है। इसके अलावा जायडस कैडिला की वैक्सीन भी भारत में दी जाती है। इसकी वैक्सीन का नाम ZyCoV-D है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : Covishield Vaccine से हार्ट अटैक का खतरा! न करें इन 5 शुरुआती लक्षणों को इग्नोर
यह भी पढ़ें : 5 पॉइंट में जानें Covishield वैक्सीन से क्यों जम रहे खून के थक्के?
यह भी पढ़ें : Covishield पर आख‍िरकार कंपनी ने कबूला खौफनाक सच, लग सकता है 2671 करोड़ रुपये का जुर्माना

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो